theft in ujjain : उज्जैन में चोरों ने कब्रिस्तान में दबा दिये नोट, जेवरात कुए में फेंके
theft in ujjain : भोपाल के इज्तिमा से पकड़ाया बदमाश, पुलिस ने 40 फीट गहरे कुए का पानी खाली करवाकर जेवर निकलवाए, कब्रिस्तान में गड़ा कैश भी खुदवाया

theft in ujjain : उज्जैन के खाचरौद में 5 दिसंबर को हुई चोरी की घटना के मामले में 10 दिन बाद पुलिस ने चार बदमाशों को राजस्थान के उदयपुर और एक को भोपाल के इज्तिमा से पकड़ लिया है। बदमाशों ने 40 फीट पानी से भरे 60 फीट गहरे कुएं में सोने-चांदी के जेवर छिपाए दिए थे। इनकी कीमत छह लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। घर से चुराए 1.5 लाख रुपए कब्रिस्तान में गाड़ दिए थे। इसके बाद बदमाश प्रदेश छोड़कर भाग निकले थे। बुधवार को पुलिस ने चार मोटरें लगाकर पहले कुएं का पानी निकालकर जेवर बरामद किये। इसके बाद खुदाई करवाकर कैश भी निकाल लिया।
ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव ने 13 दिसंबर की शाम पुलिस कंट्रोलरूम पर प्रेस कांफ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 5 दिसंबर को खाचरौद के गुरूनानक मार्केट में रहने वाला कपिल पिता विजय सहगल का परिवार शादी में शामिल होने राजस्थान गया था। 6 दिसंबर की सुबह विजय को पड़ोसी संजय कपूर ने फोन पर जानकारी दी कि घर के ताले टूटे हुए हैं। विजय ने पुलिस को बताया था कि घर से 6 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवर और 1.5 लाख रुपए चोरी हुए हैं। कपिल सहगल के भाई ने मामले की शिकायत थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी।
घटना के बाद कुछ बदमाश गायब मिले
पुुलिस ने मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें सामने आया कि वारदात को खाचरौद के रहने वाले कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया है। यह चारों घटना के बाद से गायब हैं। जिनकी तलाश करने पर उनकी लोकेशन राजस्थान और एक की भोपाल में होना सामने आई। एडिशनल एसपी देहात नीतेश भार्गव और एसडीओपी खाचरौद पुष्पा प्रजापति ने बताया कि ये युवक 6 दिसंबर से गायब हैं। यहीं से संदेह हुआ। मोबाइल कॉल डिटेल, टावर लोकेशन पर काम करते हुए बदमाशों का पता लगाया। टीआई एनबीएस परिहार राजस्थान के उदयपुर में छिपे बदमाशों तक पहुंचे। एक आरोपी चोरी के बाद भोपाल में इज्तिमा में गया था। उसे वहां से पकड़ा गया। पुलिस टीम सभी से अन्य चोरी को लेकर पूछताछ कर रही है।
लग्जरी लाइफ के शौकीन
इस मामले में पकड़े गये बदमाश शेरू उर्फ शेर खान (23), वसीम शेख (24), मोहसिन खान (23), साजिद उर्फ गुड्डू शेख (31) और बबलू शेख से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक ये अंतरराज्यीय गिरोह है, जिसके तार राजस्थान से भी जुड़े हुए हैं। बदमाश लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी करते थे।
गर्मी में कुआ सूखता तब जेवर निकालने की प्लानिंग
एएसपी भार्गव ने बताया कि बदमाशों ने जेवर कुएं में इसलिए छिपाए थे कि उन्हें वह सबसे सुरक्षित जगह लगी। उन्हें पता था कि कुआं 60 फीट गहरा है और इसमें 40 फीट पानी है तो वहां कोई जाने वाला नहीं, पता भी नहीं चलेगा। इस तरह चोरी का माल सुरक्षित रहेगा और गर्मी में जब पानी कम होगा तो कुएं से जेवर निकाल लेंगे। फिर बंटवारा कर बेचने की प्लानिंग की थी। कुछ जेवरात इन्होंने जूना शहर में रहने वाले बबलू पिता शकील शेख को बेचे है। पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने पर बबूल को हिरासत में लिया और उससे सोने की अंगूठी बरामद की।
वारदात करने वाली गैंग का सरगना है शेरखान
एएसपी भार्गव के अनुसार वारदात करने वाली गैंग के सदस्यों पर पूर्व में भी चोरी, जानलेवा हमले, आर्म्स एक्ट, मारपीट के मामले दर्ज है। गैंग का सरगना शेरखान होना सामने आया है। जिससे पूछताछ में सामने आया कि वारदात से पहले दिन में सूने मकानों की रैकी करते थे और रात में मौका मिलते ही अंजाम देकर भाग निकलते थे। ताला तोडऩे के लिये पेंसकस और लोहे की टॉमी का उपयोग करते है। गैंग को पकड़ने में एसडीओपी पुष्पा प्रजापति के निर्देशन में टीआई एनबीएस परिहार, सायबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, एसआई आर पटेल, शांतिलाल मोर्य, संतोष यादव, एएसआई प्रकाश डाबर और टीम की भूमिका रही है।