aquaman-2-faces-donkey-and-salar : एक्वामैन -2 का सामना डंकी और सालार से
aquaman-2-faces-donkey-and-salar : तीन फिल्में क्रिसमस छुट्टियों में बाक्स ऑफिस पर धमाचौकड़ी की तैयारी में

aquaman-2-faces-donkey-and-salar : इस सप्ताह फिल्मों के दीवानों की निगाहें शाहरुख खान स्टारर डंकी और प्रभास की सालार पर टिकी हुई हैं। इन दोनों फिल्मों को लेकर प्रशंसकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन हॉलीवुड सुपरस्टार जेसन मोमोआ ने डंकी और सालार को टक्कर देने के पूरा मन बना लिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम इन दोनों मूवीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाचौकड़ी करने के लिए तैयार है। क्रिसमस हॉलीडे पर दर्शकों को इन तीनों फिल्मों में से किसी एक को चुनना दर्शकों के लिए मुश्किल भरा होगा।
इस साल पठान और जवान जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज देने वाले शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी है। इस मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। शाहरुख की डंकी 21 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, जबकि 22 दिसंबर को साउथ सुपरस्टार प्रभास सालार फिल्म से धमाकेदार कमबैक करने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं। लेकिन इन दोनों मूवीज को हॉलीवुड फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम कांटे टक्कर देती हुई नजर आ सकती है। 22 दिसंबर को एक्वामैन पार्ट-2 दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। भारत में हमेशा से हॉलीवुड फिल्मों को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा गया है। ऐसे में एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस आधार पर ये भी कहा जा सकता है कि जेसन मोमोआ की एक्वामैन-2 डंकी और सालार के बॉक्स ऑफिस गणित को बिगाड़ सकती है।
रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ाया
बता दें कि इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट एक्वामैन ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया है और फिल्म सुपरहिट साबित हो चुकी है। जेसन मोमोआ स्टारर फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम की रिलीज को भारत में एक दिन के लिए रोक दिया गया है। बता दें कि भारत में यह फिल्म अपने डब वर्जन के साथ तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होनी थी, लेकिन अब यह गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज न होकर शुक्रवार यानी 22 दिसंबर को थिएटर में आएगी। सूत्रों का कहना है कि फिल्म एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम के डब वर्जन को सेंसर बोर्ड ने देखा नहीं था इस कारण इसकी रिलीज डेट को एक दिन आगे बढ़ाया है।
एवामैन एंड द लॉस्ट किंगडम का अगला पार्ट है
बता दें कि एवामैन एंड द लॉस्ट किंगडम साल 2018 में आई एक्वामैन का अगला पार्ट है, जिसे वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ने बनाया है। भारत में यह फिल्म 3डी और आईमैक्स 3डी में रिलीज होगी। साल 2018 में रिलीज हुई एक्वामैन को दर्शकों ने काफी पंसद किया था। फिल्म के सभी किरदार के फैंस दीवाने हो गए थे। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने जबर्दस्त कामयाबी हासिल की थी और डीसी कॉमिक्स के प्रशंसक तभी से इसके सीक्वल के इंतजार में थे, ‘एक्वामैन एंड द लास्ट किंगडम’ की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा था। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में जबरदस्त वीएफक्स का इस्तेमाल किया गया है। अब देखते हैं यह फिल्म दर्शकों को कितनी पसंद आती है।
डंकी और सालार को ज्यादा संख्या में मिली स्क्रीनिंग
एक बात और तय है कि देश में डंकी और सालार को अभी ज्यादा संख्या में स्क्रीनिंग मिल चुकी हैं। जिसके आधार पर एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम को इंडिया में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम की वर्ल्डवाइड एंडवांस बुकिंग कलेक्शन की तरफ गौर करें तो इंग्लिश ट्रेड एनालिस्ट लुईज फर्नांडो के अनुसार अब तक एक्वामैन-2 रिलीज से पहले 977 हजार डॉलर की प्री-बुकिंग कमाई कर चुकी है, जोकि भारतीय मुद्रा के अनुसार 8 करोड़ 13 लाख 3 हजार के आस-पास होता है। तो देखा आपने स्क्रीन पर आने के पहले ही ये तीनों फिल्में अपनी-अपनी जगह बनाकर धूम मचा चुकी हैं। क्रिसमस की छुटि़टयों में कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा दर्शकों के दिल पर राज करती है ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।