ujjain crime news : महाकाल दर्शन को आए देहरादून के दर्शनार्थी के बेग से 25 हजार रुपए चोरी
ujjain crime news : ऑटो रिक्शा चालक व होटल संचालक शंका के घेरे में, पुलिस 15 दिन बाद भी सुस्त

ujjain crime news : 15 दिन पहले 9 दिसंबर को महाकाल दर्शन करने देहरादून से अपने परिवार के साथ उज्जैन आए भक्त के बैग से 25 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। फरियादी ने होटल कर्मचारी व रिक्शा चालक पर शंका जताई है। मामले का सीसीटीवी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस ने घटना के 15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं की है।
घटना के शिकार देहरादून के विज्ञान विहार में रहने वाले नीरज ठाकुर ने बताया कि वे मां, पत्नी, नातिन, दामाद, बेटी सहित सात लोगों के साथ 9 दिसंबर को सुबह 4.50 पर उज्जैन पहुंचे। यहां उन्हें ऑटो वाला पंडित जी की होटल के नाम पर बेगमबाग क्षेत्र की होटल रॉयल इंडियन लेकर गया। 9 दिसंबर को पूरे दिन महाकाल मंदिर सहित अन्य जगह पर दर्शन के बाद वे अगले दिन 10 दिसंबर को होटल से चेकआउट कर सुबह ओंकारेश्वर दर्शन के लिए चले गए। शाम को रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर कार वाले को देने के लिए जब पत्नी को पैसे देने का बोले तो बैग से करीब 25 हजार रुपए गायब थे। इस पर वे पुनः उज्जैन स्थित होटल रॉयल इंडियन पहुंचे।
सीसीटीवी में दिख रहा है कमरे में जाता होटल कर्मचारी
नीरज ठाकुर के मुताबिक उन्हे होटल मालिक से उन्हे सीसीटीवी फुटेज दिखाए। जिसमें हमारे महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जाने के बाद वहां का कर्मचारी मेरे में सुबह 9.06 मिनट पर जाता हुआ दिखा। इसको लेकर हमने होटल के मालिक को शिकायत दर्ज कराई लेकिन वो नहीं माना। इसके बाद हमने महाकाल थाने में आवेदन दिया लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक उक्त होटल के कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है।नीरज ठाकुर ने घटना में ऑटो वाले पर भी शक जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि ऑटो वाला हमें किसी पंडित जी की होटल का बोलकर लाया था। लेकिन वो अन्य धर्म के लोगों की होटल में ले गया। इससे ऐसा लगता है कि घटना में वो भी शामिल है।
सीसीटीवी देखने के बाद कार्रवाई
घटना को लेकर महाकाल पुलिस का कहना है कि उन्होंने देहरादून जाकर शिकायत दर्ज कराई है। घटना को लेकर फरियादी ने सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए हैं। लेकिन हमने होटल मालिक से पूरे सीसीटीवी फुटेज मांगे हैं। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।