महिला CEO ने प्लानिंग कर मारा था मासूम बेटे को
पहले कफ सीरप केे ओवरडोज दिये जाने की आशंंका, फिर दम घोट दिया

महिला CEO द्वारा होटल में 4 साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कई खुलासे किए हैं। गोवा पुलिस ने दावा किया है कि बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ (39) ने प्लानिंग के तहत अपने बेटे का मर्डर किया। पुलिस ने होटल के कमरे से कफ सीरप की दो खाली बोटल्स बरामद की हैं। पुलिस को आशंका है कि मर्डर से पहले सूचना ने अपने बेटे को कफ सीरप की हैवी डोज दी होगी। सूचना ने कफ सीरप की एक बोटल होटल के एक स्टाफ से मंगवाई थी। सूचना ने कहा था कि उसे खांसी है।
मीडिया सूत्राें के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। बच्चे का पोस्टमॉर्टम करने वाले कर्नाटक के हिरियूर गवर्नमेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर कुमार नाइक ने रिपोर्ट में बताया है कि बच्चे का चेहरा और छाती सूज गई थी। नाक से भी खून बह रहा था। आशंका है कि किसी कपड़े या तकिए से बच्चे का गला घोंटा गया होगा। हत्या करीब 36 घंटे पहले हुई थी।
बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल AI लैब की फाउंडर और CEO सूचना 6 जनवरी को गोवा के सोल बनयान ग्रांडे होटल में अपने बेटे के साथ आई थी। सोमवार (8 जनवरी) को उसने होटल से चेक-आउट किया था। वह टैक्सी से बेंगलुरु के लिए निकली थी। इधर, होटल स्टाफ सूचना का रूम साफ करने गए तो खून से सना तौलिया देखा। इसके बाद गोवा पुलिस को जानकारी दी गई। सोमवार (8 जनवरी) की रात कर्नाटक पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। मंगलवार को गोवा पुलिस ने सूचना को गिरफ्तार कर लिया। गोवा की मापुसा कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

तलाक के बाद पति का बच्चे से मिलना मंजूर नहीं था
गोवा पुलिस के मुताबिक, सूचना मूल रूप से पश्चिम बंगाल की निवासी है। वह बेंगलुरु में रहती थी। वहीं उनके पति वेंकट रमन केरल के रहने वाले हैं। दोनों की 2010 में शादी हुई थी। वेंकट रमन एक AI डेवलपर हैं। 2019 में सूचना ने एक बेटे को जन्म दिया। हालांकि, 2020 से सूचना और उसके पति के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने 2022 में तलाक की अर्जी लगाई। कोर्ट ने आदेश दिया था कि सूचना के पति अपने बच्चे से हर रविवार को मिल सकते हैं। हालांकि सूचना नहीं चाहती थी कि उसका पति बेटे से मिले। पुलिस को शक है कि इसी वजह से सूचना ने अपने बेटे की हत्या की होगी। घटना के वक्त सूचना का पति वेंकट रमन जकार्ता (इंडोनेशिया) में था। गोवा पुलिस के बुलाने पर वह 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग आया। उसकी सहमति के बाद बेटे के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। वेंकट रमन बुधवार (10 जनवरी) को अपने बेटे का शव लेकर चित्रदुर्ग से बेंगलुरु पहुंचे। बेंगलुरु के हरिश्चंद्र घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस तरह उजागर हुआ था मामला
गोवा पुलिस के मुताबिक, 8 जनवरी को होटल की तरफ से उन्हें घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने CCTV चेक किया, जिसमें सूचना अपने बेटे के साथ होटल में आती दिखती है। हालांकि चेक आउट के वक्त वह अकेली थी। इसके बाद गोवा पुलिस हरकत में आई।