lord-sahastrabahu : भगवान सहस्त्रबाहु की प्रतिमा लगाने की सीएम ने दी स्वीकृति
lord-sahastrabahu : भगवान सहस्त्रबाहु की कर्मस्थली में धर्मशाला बनाने की मांग भी समाजजनों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की

lord-sahastrabahu
राष्ट्रीय कलचुरी एकता महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने डॉ.अर्चना जायसवाल के नेतृत्व में 19 july को भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। इस अवसर राष्ट्रीय संयोजिका जायसवाल ने मुख्यमंत्री को महेश्वर में कलचुरी वंश के आराध्य देव सहस्त्रार्जुन महाराज की आदमकद प्रतिमा लगाने, कलचुरी भवन बनाने और समाज हितेषी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिस पर सीएम ने आश्वासन दिया कि समाजजनों की मांग को शीघ्र ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे ने आगामी 3 और 4अगस्त को भोपाल में होने वाले आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया।
महेश्वर में 100 कमरों का कलचुरी भवन का निर्माण किया जाए
उज्जैन से पत्रकार राजेश राय भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मांग की है कि महेश्वर में भगवान श्री सहस्त्रार्जुन की मूर्ति स्थापित की जाए, साथ ही पूरे भारतवर्ष से आने वाले समाज जनों के लिए महेश्वर में 100 कमरों का कलचुरी भवन का निर्माण किया जाए। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने अर्चना जायसवाल का आभार मानते हुए कहा कि कलचुरी समाज जायसवाल के नेतृत्व में नवीन आयाम छू रहा है। प्रतिनिधि मंडल में भोपाल महापौर मालती राय, वरिष्ठ समाजसेवी अ भा कलचूरी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयनारायण चौकसे, रा क ए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय सीहोर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष किशोर राय, मप्र महिला अध्यक्ष मनीषा किशोर राय, प्रदेश उपाध्यक्ष यशवंत राय, वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल राय, वरिष्ठ अधिवक्ता एम एल राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुधाकर राउत, प्रदेश सचिव धीरज मालवीय, राजन सेवईवार, धनेंद्र धुवारे, प्रकाश मालवीय भी शामिल थे।