मध्यप्रदेशउज्जैन

उज्जैन पुलिस : जो हमसे टकरायेगा अपाहिज हो जायेगा

उज्जैन पुलिस की आरक्षक के हमलावरों से मुठभेड़, दोबारा हमला किया तो पैरों में गोली मार, तीनों पकड़े गये

उज्जैन पुलिस का साफ संदेश है कि जो हमसे टकरायेगा, अपाहिज हो जायेगा। 25 जुलाई उज्जैन के घासमंडी चौराहे पर पुलिस आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले बदमाशों की 26 जुलाई की रात फिर पुलिस से मुठभेड़ ( encounter) गई। इस बार बदमाशों के पैरों में गोली लगी। हमले में टीआई बदमाशों की गोली से बाल-बाल बच गये।

मुखबिर से सूचना मिलने पर 26 जुलाई की रात बदमाशों को पकडऩे गई पुलिस पर बदमाशों ने दोबारा पिस्टल से हमला कर दिया। जवाब में पुलिस को भी गोलियां चलाना पड़ी। इस एनकाउंटर ( encounter) में एक बदमाश के पैरों में गोलियां लगी और दूसरा कीचड़ में गिरने से बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने दो बदमाशों को उज्जैन में सांवराखेड़ी ब्रिज की तरफ 26 जुलाई की रात पकड़ा जबकि तीसरा बदमाश 27 जुलाई को महिदपुर से पकड़ा गया है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई की रात को आरक्षक पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था। हमला करने वाले बदमाशों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही थी। 26 जुलाई की मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी बाइक से सांवराखेड़ी ब्रिज से उज्जैन की तरफ आ रहे हैं। जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल माधवनगर और नीलगंगा थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ के लिये रवाना किया गया।

रात साढ़े तीन बजे हुआ आमना-सामना

26 जुलाई की रात करीब 3.30 बजे बदमाश बाइक से आते हुए दिखाई दिए। जैसे ही बदमाशों ने पुलिस को देखा अपनी बाइक तेजी से चलाकर भागने की कोशिश की लेकिन बाइक फिसल गई और वे गिर गए। इसके बावजूद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपने बचाव में पुलिस टीम को भी गोलियां चलाना पड़ी जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। एसपी ने बताया पकड़े गए आरोपी महेश लोधी उम्र 26 वर्ष एवं राहुल बोस 30 वर्ष है। मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों को पुलिस कर्मी जिला अस्पताल लेकर आए। दोनों का उपचार जारी है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और अन्य सामग्री आदि जब्त की है।

तीसरा आरोपी को पकडऩे के लिए पुलिस ने महिदपुर के जंगल में लगाई दौड़

26 जुलाई की रात मुठभेड़ में पुलिस पर हमला करने वाले दो आरोपी पकड़ाए थे। जबकि तीसरा आरोपी फरार हो गया था जिसे पुलिस टीम ने 27 जुलाई को महिदपुर के जंगलों में एक मिलोमीटर पीछा कर पकड़ा है। शनिवार दोपहर महिदपुर के पास जंगल में आरोपी के होने की सूचना पर महिदपुर और खारवा पुलिस चौकी ने मिलकर जंगल में बदमाश की तलाश की। इसी जंगल में आरोपी पुलिस के डर से छुपा हुआ था। जैसे ही उसे जंगल में पुलिस दिखी उसने दौड़ लगा दी। पुलिस ने उसके पीछे दौड़ लगाई। पुलिस द्वारा आरोपी का पीछा करने का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें पुलिस बदमाश के पीछे दौड़ लगाते हुए दिख रही है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महिदपुर के पास जंगलों में पुलिस पर चाकू से जानलेवा हमले का तीसरा आरोपी शिवा पकड़ा गया है। वायरल वीडियो में पुलिस दौड़ लगाने के बाद आरोपी लाते हुए दिखाई दे रही है।

तीनों पर 30-30 हजार का इनाम

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब यह इनाम दोनों थानों की पुलिस टीम को दिया जाएगा। तीनों पर पहले से लूट के मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं। आरोपी महेश लोधी और राहुल खटीक पर उज्जैन के अलग – अलग थाने में तीन लूट के और अन्य मामले भी दर्ज हैं। पुलिस पता लगा रही है कि इन्होंने और कहां-कहां अपराध किए हैं। तीसरे आरोपी को पुलिस नाबालिग मानकर चल रही है। उसके रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस को यह भी पता लगा कि मुख्य आरोपी महेश की हाल ही में शादी हुई है। नाबालिग आरोपी उसका साला है।

विवाद की सूचना पर गई थी पुलिस, तब किया था आरक्षक पर हमला

हम आपको बता दें कि एक रात पहले यानी 25 जुलाई की रात पुलिस को फ्रीगंज के घासमंडी क्षेत्र में विवाद की सूचना मिली थी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो तीन बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। उन्हें रोककर पूछताछ की तो बदमाशों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर पकड़ा तो तीनों बदमाशों ने पुलिस आरक्षक आकाश जाटव पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरक्षक का उपचार निजी अस्पताल में किया जा रहा है तथा वह खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद पुलिस ने अपने सारे सोर्स इन बदमाशों की धरपकड़ में लगा दिये थे। जिसका सुखद परिणाम भी सामने आया।

Related Articles

Back to top button