उज्जैन

उज्जैन में दिल दहलाने वाला सुसाइड, जन्मदिन पर छात्रा ने पुल से कूदकर जान दी

कक्षा 12 वीं की छात्रा, कोचिंग में साथियों के साथ बर्थ डे मनाया, टॉफी खिलाई और फिर दिल दहलाने की वारदात को अंजाम दिया

उज्जैन में दिल दहलाने वाला सुसाइड heartbreaking suicide का घटनाक्रम गुरुवार 8 अगस्त को सामने आया है। कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने उज्जैन में मक्सी रोड रेलवे ब्रिज से छलांग लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त यहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन सफलता नहीं मिली। लोग बचा पाते इससे पहले ही छात्रा ने नीचे छलांग लगा दी और सीधे रेलवे ट्रेक पर गिरी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना देखने वालों का दिल दहल गया।

यह दिल दहलाने वाली घटना मक्सी रोड रेलवे ब्रिज की है। और जान देने वाली छात्रा का नाम है प्रिया बैरागी। कक्षा 12वीं की छात्रा प्रिया का गुरुवार को 17वां जन्मदिन था। जन्मदिन पर वह खुशी-खुशी सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए घर से निकली। प्रिया ने कोचिंग में बर्थडे मनाया और अपने कोचिंग के साथियों को चॉकलेट बांटी। इसके बाद करीब 10 बजे सीधे मक्सी रोड के ब्रिज पर पहुंची और छलांग लगा दी। जिस वक्त प्रिया ने पुल से छलांग लगाने की कोशिश की उस वक्त उसे कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश भी की। लेकिन ऐसा लग रहा था मानो प्रिया ने जान देने की ठान रखी थी। उसने किसी की नहीं सुनी और सीधे नीचे छलांग लगा दी। नीचे रेलवे ट्रेक पर गिरने से उसकी मौत हो गई।

सर ऐसा आशीर्वाद देना टॉप कर सकूं

दिल दहलाने वाले हत्याकांड को अंजाम देने के पहले प्रिया कोचिंग सेंटर गई थी और वहां उसने अपने साथियों के साथ जन्मदिन भी मनाया था। कोचिंग संचालक कल्याण शिवहरे ने मीडिया को बताया- प्रिया रोजाना की तरह कोचिंग आई थी। उसका जन्मदिन था तो उसने कोचिंग के सभी साथियों को चॉकलेट बांटी। मुझसे कहा, ‘सर ऐसा आशीर्वाद दीजिये कि मैं जिले में टाॅप कर सकूं। अपने मां-पिता का नाम रोशन कर सकूं।’ इसके बाद उसने अपनी पढ़ाई की। पढ़ाई करने के बाद अपने समय पर चली गई। उन्होंने कहा कि प्रिया मिलनसार और हंसमुख मिजाज की थी। कोचिंग में पढ़ाई करते समय भी वह खुश थी। उसको देखकर ऐसा लगा नहीं कि वह इतना बड़ा कदम उठा सकती है।

बेटी का शव देखकर पिता मौके पर ही बेहोश

प्रिया की मौत की जानकारी मिलती ही मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने परिवार को जानकारी दी। पिता और भाई घटनास्थल पर पहुंचे। बेटी को देखकर पिता बेहोश हो गए। बेटी के सुसाइड की खबर जब घर वालों को लगी तो मानो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसका आज ही जन्मदिन था. वो घर से यह कहकर निकली थी कि कोचिंग सेंटर जा रही है. वो कोचिंग सेंटर गई थी. वहां उसने अपना जन्मदिन भी मनाया लेकिन बाद में उसने सुसाइड कर लिया. लड़की ने आत्महत्या क्यों की, इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. छात्रा घट्टिया थाना क्षेत्र की समर खेड़ी की रहने वाली था. उसका शव गुरुवार को सुबह स्कूल ड्रेस में रेलवे पटरी पर मिला. मौके पर किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्रा के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ जारी है। सीएसपी दीपिका शिंदे ने बताया कि फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच की जा रही है। परिवार के लोगों का कहना है कि बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। 10वीं में 88 प्रतिशत बने थे।

Related Articles

Back to top button