
उज्जैन मेें नई कॉलोनियों के रेट फिर बढऩे वाले हैं। प्रशासन ने गाइड लाइन की दरों में करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ौत्तरी करने की तैयारी की है। 22 अक्टूबर को कलेक्टर ने नई प्रस्तावित दरों को जारी कर दिया है और इस पर 25 अक्टूबर तक दावे-आपत्ति आमंत्रित की है।
उज्जैन जिले की कुल 91 लोकेशन में वृद्धि प्रस्तावित की गई है, जिनमें सात लोकेशन पर 10-20, 21 लोकेशन पर 20-30 एवं 10 लोकेशन पर 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित की गई। उज्जैन शहर से लगे हुए ग्रामों में विकास योजना की संभावनाओं को देखते हुए 10 से 30 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई।
इन स्थानों के भाव बढ़ाने की तैयारी
- शहरी क्षेत्र में – गिरिराज रतन सेक्टर ए, बी एवं सी, राज रॉयल एन्क्लेव, आनन्द विहार, शिखर रेसीडेंसी, त्रिवेणी विहार, क्षिप्रा विहार, अतिरिक्त विश्व बैंक कॉलोनी, केसरबाग परिसर, उपवन, पद्मावती एवेन्यू, ग्रीनलैंड सिटी
- ग्रामीण क्षेत्रों में – नीमनवासा रोड, चंदेसरा रोड, गोयलाखुर्द, दाऊदखेड़ी ग्राम एवं स्थित कॉलोनी, कुवारिया, साहिबखेड़ी, ढेंडिया, गंगेड़ी, चंदेसरा, पालखंदा एवं दताना।
जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में तय हुई नई दरें
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिड टर्म हेतु जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा तथा अन्य सदस्यगण उपस्थित थे। बाजार मूल्य की गाईड लाइन की अनन्तिम दरें आम जनता के सुझावों हेतु अवलोकनार्थ जिला पंजीयक एवं जिले के उप पंजीयक कार्यालयों में रखी गई है। सुझाव एवं आपत्ति 25 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे तक तहसील एवं जिला कार्यालय भरतपुरी प्रशासनिक क्षेत्र में प्रस्तुत कर सकते हैं। बैठक में उप जिला मूल्यांकन समितियों से प्राप्त गाईड लाइन वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षण अनन्तिम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया। म.प्र.बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धान्तों का बनाया जाना एवं उनका पुनरीक्षण नियम-2018 के तहत मीड टर्म में तैयार की गई बाजार मूल्य की गाईड लाइन वर्ष 2024-25 की अनन्तिम दरें आम जनता के सुझावों के लिये जिला पंजीयक एवं सम्बन्धित उप पंजीयक कार्यालयों में अवलोकनार्थ रखी गई है। बैठक में वरिष्ठ जिला पंजीयक एवं जिला मूल्यांकन समिति के संयोजक सुश्री ऋतंभरा द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल्यांकन समिति से प्राप्त प्रस्तावों पर चर्चा की गई। बैठक में उप पंजीयक सुश्री प्रज्ञा शर्मा, यूडीए के केसी पाटीदार, डीआईसी महाप्रबंधक अतुल वाजपेयी आदि उपस्थित थे।