शतरंज के खिलाडिय़ों को उज्जैन में सीएम डॉ. मोहन यादव की विशेष सौगात
शतरंज के खिलाडिय़ों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने नवीन इनडोर स्टेडियम में हॉल की स्वीकृति दी

शतरंज खिलाडिय़ों के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में सौगात दी है। उन्हें उज्जैन में बन रहे राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर (नवीन इनडोर स्टेडियम) में नियमित अभ्यास के लिए हॉल स्वीकृत किया है। पिछले दिनों स्टेडियम के लोकार्पण मौके पर शतरंज के खिलाडिय़ों की मांग पर सीएम डॉ. यादव की बहन व उज्जैन नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने यह मांग उठाई थी। जिस पर यह स्वीकृति हुई है। खिलाडिय़ों ने इसके लिये सीएम डॉ. यादव का आभार माना और उनकी आवाज उठाने वाली श्रीमती कलावती यादव का सम्मान भी किया
मध्यप्रदेश के साथ उज्जैन विकास के लिए सतत प्रयासरत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ विकास में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग प्रदान कर रहीं नगर पालिक निगम की अध्यक्ष कलावती यादव ने 1 नवंबर 2024 को उज्जैन में राजमाता विजयाराजे सिंधिया बहुउद्देशीय खेल परिसर के लोकार्पण अवसर पर खेल परिसर में ही शतरंज खिलाडिय़ों के नियमित अभ्यास हेतु एक हॉल आवंटित करने का निवेदन मुख्यमंत्री से किया था, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति प्रदान करते हुए शंतरंज खिलाडिय़ों को बहुत बड़ी सौगात दी है।
निगम सभापति कलावती यादव का सम्मान किया
संघ के पदाधिकारियों की ये मांग सीएम तक पहुंचाने के लिए उज्जयिनी शतरंज संघ ने सोमवार को निगम सभापति कलावती यादव का आभार प्रकट करते हुए उनका सम्मान किया और कहा कि ये सौगात निश्चित ही शतरंज के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर उज्जयिनी शतरंज संघ के अध्यक्ष संदीप कुलश्रेष्ठ, सचिव महावीर जैन के साथ जिला जिमनास्टिक एसोशिएशन के अध्यक्ष सावन बजाज, शतरंज संघ के डॉ. आशीष पाल, डॉ. विनोद बैरागी, डॉ. एसएन पांडे, पुष्पेन्द्र शर्मा, स्वदेश शर्मा, अनिल गुप्ता, वासु भैया, श्रीमति विवेचना क्षीरसागर, हेमन्त मोहिते, मोहन नागर, रमेश शर्मा, सुरजभान सिंह चंदेल, शिवेन्द्र परमार, संदीप गोस्वामी आदिजन उपस्थित थे।
उज्जैन से निकले हैं नामी शतरंग खिलाड़ी, मेले में भी होती है स्पर्धा
गौरतलब है कि उज्जयिनी शतरंज संघ, उज्जैन में विगत 30 वर्षों से शतरंज की विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करता आ रहा है। ये संस्था ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (एआईसीएफ) से संबद्ध है। बीते 30 सालों में शतरंज संघ ने उज्जैन जिले से कई ऐसे खिलाड़ी तैयार किए हैं, जो राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शन कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि नगर निगम उज्जैन द्वारा लगातार आयोजित प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के प्रारंभ से ही उज्जयिनी शतरंज संघ के तत्वावधान में आयोजित की जाती है।
हरिओम राय @ उज्जैन