अध्यात्मउज्जैनदेश-दुनिया

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह 8 को मनायेगा राय समाज

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती पर चल समारोह, अन्नकूट और प्रतिभा सम्मान समारोह होंगे, नवीन कार्यकारिणी का गठन

उज्जैन में राय समाज अपने आराध्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह 8 नवंबर को धूमधाम से मनायेगा। इस मौके पर सुबह पूजन-अभिषेक, अन्नकूट और शाम को चल समारोह, प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

समाज के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र राय व मीडिया प्रभारी मनोज तिलक ने बताया कि 8 नवंबर को सुबह निजातपुरा स्थित राय समाज धर्मशाला में स्थित भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन के मंदिर में सुबह 9 बजे से पूजन-अभिषेक, अन्नकूट, महाआरती व भजन-कीर्तन का कार्यक्रम होगा। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे रांगोली, मेहंदी, चेअर रेस स्पर्धा होगी। शाम 4 बजे धर्मशाला से चल समारोह निकाला जायेगा जो निजातपुरा, चरक अस्पताल, चामुंडा माता, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक, नईसडक़, कंठाल होते हुए पुन: राय समाज धर्मशाला पहुंचकर समाप्त होगा। इसके बाद हीरामिल गेट स्थित मनोरमा गार्डन में प्रतिभा सम्मान, सांस्कृतिक कार्यक्रम व सहभोज होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा व नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव रहेंगे। यहां पर समाज के वरिष्ठजन, प्रतिभावान विद्यार्थी और प्रतिभाओं का सम्मान होगा। यहां पर बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, डांस कंप्टीशन भी होगा।

समाज की नई कार्यकारिणी का गठन

पंचायत कलाल राय समाज की नई कार्यकारिणी का गठन भी अध्यक्ष देवेन्द्र राय द्वारा सभी की सहमति से किया गया। जिसमें संरक्षक बाबूलाल तिलक, लक्ष्मीनारायण राय (बबल सेठ), निर्मल राय, प्रेम तिलक, महेश तिलक, प्रकाश राय, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र राय शिवालय, गणेश राय, सचिव शैलेन्द्र राय, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिलक, सहसचिव हरिओम राय, संगठन मंत्री मुकेश तिलक, सौरभ राय, रवि जायसवाल, प्रचार मंत्री मुकेश राय, विष्णु तिलक, अभिषेक चौकसे, मीडिया प्रभारी मनोज तिलक और कार्यकारिणी सदस्य जमनाप्रसाद राय, सुरेश राय (मामा), आनंद शिवहरे, राकेश तिलक, राजेश राय (बहादुरगंज), कैलाश राय (मामा), राकेश पूनम तिलक, रोहित राय, प्रदीप राय, पीयूष राय, शरद राय को शामिल किया गया है।

राय समाज महिला कार्यकारिणी

राय समाज महिला कार्यकारिणी में संरक्षक श्रीमती भागवती राय, श्रीमती मीना राय, श्रीमती आशा राय, श्रीमती श्यामा राय, अध्यक्ष श्रीमती अमिता तिलक, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू तिलक, श्रीमती मधु राय, सचिव श्रीमती नीता तिलक, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति राय, सह सचिव श्रीमती श्वेता राय, संगठन मंत्री श्रीमती रीता राय (नाका), श्रीमती रश्मि संजय राय, श्रीमती रश्मि जायसवाल प्रचार मंत्री श्रीमती रजनी राय, श्रीमती कविता राय, श्रीमती रश्मि धर्मेन्द्र तिलक और कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सुनीता तिलक, श्रीमती शर्मिला राय, श्रीमती कीर्ति राय, श्रीमती आशा तिलक, श्रीमती सपना तिलक, श्रीमती संध्या तिलक, श्रीमती रचना राय, श्रीमती सोनी राय, श्रीमती रानी दीपक राय, श्रीमती सीमा जायसवाल, श्रीमती निधि जायसवाल, श्रीमती नेहा राय, श्रीमती सरोज राय को बनाया गया है।

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह के लिये विभिन्न समितियों का गठन

  • चल समारोह समिति – बच्चूलाल तिलक, चन्नूलाल राय, कमल कामरेड, दुर्गालाल राय।
  • प्रात: पूजन व्यवस्था – समस्त महिला कार्यकारिणी राय समाज।
  • भोजन प्रसादी – आशाराम राय, आनन्द शिवहरे, राजू राय (दलाल), कैलाश शिवहरे, हजारीलाल जायसवाल, बाबूलाल तिलक।
  • साज-सज्जा- यश गणेश राय (मायापति), अभिषेक मोतीलाल राय।
  • स्वागत व मंच व्यवस्था – रुपेश तिलक, अभिषेक चौकसे, दिपाशुं राय, ऋषि राय, पल्केश राय, ऐश्वर्या राय (नैनी), पलक राय, ऋतिका राय।
  • कोष व्यवस्था- शैलेन्द्र राय, धर्मेन्द्र तिलक।
  • स्वागत सत्कार- राय समाज समस्त कार्यकारिणी, उज्जैन।

भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जयंती समारोह में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं एवं युवतियों के लिये 8 नवंबर की दोपहर रांगोली, मेहन्दी व चेयर रेस प्रतियोगिता सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होगी। वहीं शाम को बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे जिसमेें फैंसी ड्रेस एवं डांस प्रतियोगिता शाम 7 बजे से होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम व स्पर्धाएं मनोरमा गार्डन में होगी। इसमें भाग लेने के लिए इनसे सम्पर्क करें

  • रानी दीपक राय – मोबाइल नंबर 8817126958
  • रश्मि संजय राय – मोबाइल नंबर 9425394033
  • निधि पवन जायसवाल – मोबाइल नंबर 6260621919

हरिओम राय @ उज्जैन

Related Articles

Back to top button