देश-दुनियाउज्जैन

कालिदास समारोह का शुभारंभ करने आ रहे उपराष्ट्रपति महाकाल दर्शन के लिये नहीं जायेंगे

कालिदास समारोह शुभारंभ के लिये दोपहर 3.30 बजे अकादमी के भरत विशाला मंच पहुंचेगें, राज्यपाल और सीएम भी साथ रहेंगे

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ करने 12 नवंबर को आ रहे मध्यप्रदेश के उज्जैन आ रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भगवान महाकाल के दर्शन के लिये नहीं जायेंगे। उनके कार्यक्रम में यह परिवर्तन हुआ है।

अभा कालिदास समारोह का शुभारंभ करने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दोपहर साढ़े 3 बजे कालिदास अकादमी पहुंचेगें। उनके साथ राज्यपाल, सीएम, प्रभारी मंत्री और संस्कृति मंत्री भी रहेंगे। हालांकि उपराष्ट्रपति के समय की कमी होने के कारण अकादमी द्वारा दिए गए कई कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है। 66 वें अभा कालिदास समारोह का शुभारंभ 12 नवंबर देव प्रबोधिनी एकादशी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कालिदास संस्कृत अकादमी के भरत विशाला मंच से करेंगे। अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे ने बताया कि उपराष्ट्रपति दोपहर साढ़े 3.३० बजे सीधे मंच पर पहुंचेंगे और समारोह का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद कलाकारों अलंकरण प्रदान करेंगे। अकादमी के प्रकाशनों का विमोचन होगा। शुभारंभ अवसर पर राम जन्मभूमि न्यास के कोषाध्यक्ष आचार्य गोविंद देव गिरी महाराज, राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मौजूद रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम में अनुमति पत्र पास से ही प्रवेश मिलेगा। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपराष्ट्रपति के संभावित कार्यक्रम में वे केवल समारोह का शुभारंभ करेंगे।

उपराष्ट्रपति का निर्धारित कार्यक्रम

12 नवम्बर को दोपहर 2.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पर आगमन होगा। इन्दौर से दोपहर 2.50 बजे उज्जैन के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। 3.20 बजे डीआरपी लाईन हेलीपेड पर आयेंगे। 3.25 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी के लिए रवाना होंगे, 3.30 बजे कालिदास संस्कृत अकादमी परिसर पहुंचेगे। शाम 4.10 बजे कालिदास अकादमी से हेलीपेड डीआरपी लाईन के लिए रवाना होंगे। आप इन्दौर एयरपोर्ट के लिए 04.20 बजे रवाना होंगे।

हरिओम राय @ उज्जैन

यह भी पढ़ें – उज्जैन में कालिदास समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

Related Articles

Back to top button