उज्जैन

उज्जैन के मीडियाकर्मी की एकता ने किया कमाल

उज्जैन के मीडियाकर्मी की कार तोड़कर घर पर किया था पथराव, गुण्डों का पुलिस ने निकाला

उज्जैन के मीडियाकर्मी ने जब एकता दिखाई तो पुलिस प्रशासन को भी डंडा चलाना पड़ा। मीडियाकर्मी की कार तोड़कर उसके घर पर पथराव करने वाले बदमाशों को पकड़कर पुलिस ने न सिर्फ कड़ी कार्रवाई की, बल्कि उनसे कान पकड़वाकर भरे बाजार जुलूस भी निकाला।

उज्जैन के मीडियाकर्मियों द्वारा आक्रोश जताने का मामला 13 नवंबर 2024 का है। दरअसल यहां कुछ बदमाशों ने एक मीडियाकर्मी के साथ गुण्डई की थी। 13 नवंबर की दोपहर प्रेस क्लब अध्यक्ष विशालसिंह हाड़ा के साथ उज्जैन के मीडियाकर्मियों ने एसपी प्रदीप शर्मा से मुलाकात की और नाराजगी जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। अशोक नगर में रहनेवाले मीडियाकर्मी अमृत बैंडवाल के घर पर पथराव की घटना को लेकर मीडिया जगत में आक्रोश था। एसपी प्रदीप शर्मा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि पथराव करने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं पुलिस आरोपियों से सख्ती से निपटेगी।  बुधवार रात पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का जुलूस भी निकाला।

महाकाल मंदिर में नंदी हाल से दर्शन करने वाले रैंप से बाहर जायेंगे

जहां वारदात की थी वहीं जुलूस निकाला

बुधवार शाम तक माधव नगर थाना पुलिस ने पत्रकार के घर हमला करने वाले तीन आरोपियों जीतू राज, रोहित जाटवा और राम को पकड़कर उनका जुलूस निकाला। इस दौरान तीनों को उसी क्षेत्र में घुमाया गया जहां उन्होंने बीती रात पथराव किया था। इस घटना के अलावा एक और घटना पर मीडियाकर्मियों ने आपत्ति जताई। एक अन्य मीडियाकर्मी के साथ सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी के दौरान महाकाल मंदिर में होमगार्ड जवान द्वारा अभद्रता की गई थी। इस मामले में  भी एसपी श्री शर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिसकर्मी की ड्यूटी भी सवारी में नहीं लगाने व सख्त कार्रवाई की बात एसपी ने की है।

महाकाल मंदिर में यजमानों को प्रवेश कराने का खेल अब बंद, जानिये ऐसा क्यो

नेता और मीडियाकर्मी के साथ की थी गुण्डई

माधव नगर और नीलगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले मीडियाकर्मी और नेता के घर सहित 6 स्थानों पर बदमाशों ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात उत्पात मचाया। घरों के बाहर रखी उनकी कार और मकान पर पथराव किया, केशव नगर और ईदगाह के पास वाहनों के कांच फोड़े। चिमनगंज मंडी, नीलगंगा, और माधव नगर थाना पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। माधव नगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस ने बताया केशव नगर में रहने वाले पूर्व सांसद प्रतिनिधि पुनीत जैन और उसके समीप रहने वाले राजू की कार हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़ी थी। वहीं पर बंटी नामक युवक ने भी अपनी ई रिक्शा खड़ी कर रखी थी। देर रात अज्ञात बदमाशों ने वहां उत्पात मचाया। कार और ई रिक्शा के कांच फोड़ दिए। वारदात की जानकारी लगने पर वाहन मालिकों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इसी तरह की एक घटना चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह के समीप गंगा नगर में रहने वाले सांवरिया शर्मा आईस्क्रीम वालों के घर के बाहर भी हुई। यहां बदमाशों ने शर्मा की गाड़ी के कांच फोड़े। इस दौरान शराबखोरी करने वाले तीन-चार युवकों ने उपद्रव मचाते हुए वाहनों में तोडफ़ोड़ की और भाग गए। शर्मा ने चिमनगंज मंडी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। तीसरी घटना कल रात अशोक नगर में हुई। यहां रहने वाले मीडियाकर्मी अमृत बैंडवाल के घर पर चार लोगों ने हमला कर दिया। यहीं रहने वाले बदमाश जीतू ठाकुर और रोहित जाटवा अपने दो तीन साथियों के साथ उसके घर पहुंचे और गाली-गलोज शुरू कर दी। इस पर अमृत ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके घर पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिए और खिडक़ी-दरवाजे के कांच फोड़ दिए। अमृत की कार में भी आरोपियों ने तोडफ़ोड़ की। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। आरोपी अमृत को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। रात में ही घटना की रिपोर्ट माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती को की गई। टीआई भारती ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं जिनमें दो आरोपी जीतू ठाकुर और रोहित के नाम सामने आए हैं।  टीआई राकेश भारती ने बताया कि अशोक नगर में वारदात करने वाले जीतू ठाकुर और रोहित सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

हरिओम राय @ उज्जैन

कोचिंग सेंटर भ्रामक विज्ञापन नहीं कर सकते… नौकरी-सिलेक्शन का दावा भी नहीं करेंगे

Related Articles

Back to top button