IIM एक्सपर्ट महाकाल मंदिर में करेंगे क्राउड मैनेजमेंट
IIM एक्सपर्ट ने आते ही एंट्री और एक्जिट मार्ग व महाकाल लोक से मंदिर गेट की खामियां पकड़ी

महाकाल मंदिर में बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या प्रशासन के लिये चुनौती बन गई है। तमाम कोशिशों के बाद भी क्राउड मैनेजमेंट नहीं सुधर रहा है। इस कारण अब एक्सपर्ट से क्राउड मैनेजमेंट कराने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए IIM एक्सपर्ट से राय-मशविरा कर बेहतर व्यवस्था की नई प्लानिंग की जायेगी।
भस्मारती में रिस्ट बैंड पहनकर मिलेगा प्रवेश
महाकाल मंदिर समिति को आईआईएम इंदौर प्लान तैयार करके देगा
उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद रोजाना डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इससे कई बार मंदिर की व्यवस्था बिगड़ जाती है। दर्शन व्यवस्था को आसान बनाने के लिए अब काम शुरू हो गया है। जिसके तहत उज्जैन प्रशासन सहित महाकाल मंदिर समिति को आईआईएम इंदौर प्लान तैयार करके देगा। जिसमें भक्तों को सुलभ दर्शन, पार्किंग, ट्रैफिक सिस्टम के साथ पर्व के दिनों में क्राउड और ट्रैफिक मैनेजमेंट शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें- कोचिंग सेंटर भ्रामक विज्ञापन नहीं कर सकते… नौकरी-सिलेक्शन का दावा भी नहीं करेंगे
IIM एक्सपर्ट की टीम के साथ अफसरों ने की मीटिंग
15 नवंबर 2024 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय के साथ प्रोफेसर हंस मिश्रा, प्रोफेसर सौरभ चंद्र, प्रोफेसर अमित वत्स की टीम महाकाल मंदिर पहुंची। यहां महाकाल मंदिर तिनेत्र कंट्रोल रूम में कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ सहित विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की।
दर्शनार्थियों के आने-जाने के मार्ग पर पकड़ी खामी
आईआईएम टीम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र में उन क्षेत्रों को देखा जहां पर श्रद्धालुओं की एंट्री एग्जिट होती है। आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने दोनों जगह देखने के बाद मीटिंग में अधिकारियों से कहा कि जूते-चप्पल एग्जिट गेट पर पहुंचना चाहिए। हालांकि यह सुनने में बहुत साधारण लगता है, लेकिन जूते और मोबाइल फोन वापस लेने के लिए श्रद्धालु वापस उसी जगह आते हैं। इसका मतलब एक ही रोड पर ट्रैफिक दो बार हो रहा है। हम ऐसे सॉल्यूशन के बारे में सोच रहे हैं कि लोगों का सामान मूव होकर एग्जिट गेट पर चला जाए। जहां से वह ले सके ताकि यह डबल ट्रैफिक ना हो। इससे सारे रूट पर भीड़ भी जमा नहीं होगी और श्रद्धालु परेशान भी नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें- सिंहस्थ 2028 : चेहरा देखकर कैमरा पहचान लेगा अपराधी को
महाकाल लोक से मंदिर गेट तक पहुंचने का वक्त बचाने की भी होगी प्लानिंग
आईआईटी टीम ने श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाएं महाकाल लोक सहित सभी प्रवेश द्वार से आने वाले भक्तों को लगने वाला समय, गणेश मंडपम तक पहुंचने के बाद एग्जिट करने में लगने वाले समय की मॉनिटरिंग भी की। अब आईआईएम इंदौर की टीम पूरे महाकाल मंदिर का प्लान तैयार करेंगी। जिसके तहत महाकाल मंदिर का क्राउड मैनेजमेंट से लेकर शहर का ट्रैफिक मैनेजमेंट में सुधार करने का प्लान बनाकर उज्जैन कलेक्टर को सौंपेंगे। अगले 3 से 4 महीने में पूरा रोडमैप बनेगा। इसके बाद महाकाल मंदिर सहित शहर में इसे लागू करेंगे।
IIM एक्सपर्ट ट्रैफिक को समझने के बाद ही मंदिर की व्यवस्था सुधार सकेंगे
आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर हिमांशु राय ने मीटिंग में अधिकारियों को कहा कि पूरा क्षेत्र घूमने के बाद यह समझ में आया कि जब तक हम लोग शहर के ट्रैफिक को मैनेज नहीं कर पाएंगे, तब तक यहां का भी मैनेजमेंट करना थोड़ा सा कठिन है। हम लोग शहर के ट्रैफिक को भी देखेंगे। पीक लोड जो अभी हमारे को समझ में आया है वह है लगभग दस लाख एक दिन में और सिंहस्थ कुंभ के लिए अलग देखना पड़ेगा। हो सकता है उसका ज्यादा लोड हो। उसके साथ जितनी भी बाकी सुविधाएं देनी पड़ती है जैसे शौचालय का ध्यान देना पड़ेगा वो और पार्किंग की व्यवस्था सबसे बड़ी चीज है कि जो लोग बाहर गाडिय़ों से आ रहे हैं उनकी पार्किंग की व्यवस्था को भी ध्यान में रखना पड़ेगा।
शहर में ट्रॉफिक के हालत बदतर, इसलिये बुलाया टीम को
महाकाल लोक बनने के बाद उज्जैन में रोजाना डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंच रहे हैं। पर्व के दिनों ये संख्या 8 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन तक भी पहुंची है। ऐसे में कई बार मंदिर में भी व्यवस्था बिगड़ी है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण महाकाल मंदिर के आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था भी बिगड़ी है। महाकाल मंदिर के पास हरी फाटक ब्रिज से लेकर बेगमबाग, महाकाल घाटी, महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर तक जाम लगा रहता है। ऐसे में अब आईआईएम जैसी संस्था प्लान कर शहर को व्यवस्थित करने में मदद करेगी
सिंहस्थ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था की प्लानिंग के लिए आईआईएम इंदौर की टीम उज्जैन आई थी। यहां महाकाल दर्शन के बाद उनके साथ महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिये सलाह मांगी गई है।
– गणेशकुमार धाकड़, प्रशासक श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति
हरिओम राय @ उज्जैन