टीवी-सिनेमा
फिल्म अभिनेत्री निशा पारिख ने किए बाबा महाकाल के दर्शन!
फिल्म स्पॉट धमाल में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री निशा पारिख ने बाबा महाकाल के दर्शन कर सफलता का आशीर्वाद लिया! निशा ने इससे पहले जी टीवी पर आने वाले धारावाहिक पियामोरे में मुख्य किरदार निभाया हे निशा ने कहा की वह चार साल के बाद बाबा महाकाल के दरबार में आकर खुश हो गई ! निशा ने बाबा महाकाल से परिवार व मित्रों की खुशी के लिए प्राथना की इसके अलावा निशा ने धारावाहिक जोधा अकबर, पिया अभिमानी,उड़ान,जीत गई तो पिया मोरे में अभिनय कर चुकी हे
पुष्पा 2 में बड़े स्मगलर के रूप में नजर आएंगे अल्लू अर्जुन
रतलाम पुलिस ने पकड़ी बच्चा चोर गैंग