उज्जैन

महाकाल भस्मारती के नाम पर बंगलौर के 2 दर्शनार्थियों से ठगी

महाकाल भस्मारती की अनुमति के ले लिये 7 हजार रुपए

महाकाल भस्मारती दर्शन के नाम पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में आये दिन दर्शनार्थियों के साथ ठगी की घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन के लाख प्रयासों के बाद भी इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

अब बंगलौर के दो श्रद्धालुओं के साथ दो व्यक्तियों ने भस्मआरती दर्शन की परमिशन के नाम पर 1 हजार और 6 हजार रुपए की ठगी कर दी। अलग अलग हुई इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने दोनों दर्शनार्थियों की शिकायत पर दो अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए हैं। जिसमें पुलिस ने एक प्रकरण मंदिर प्रबंध समिति के शिकायती पत्र के आधार पर किया है।

महाकाल भक्तों से ठगी – इस बार मुंबई के दर्शनार्थी ठगे गये

महाकाल थाने के एसआई चंद्रभान सिंह ने बताया रविवार 23 मार्च 2025 को बंगलौर के रहने वाले गोपाल पिता प्यारेसिंह चौहान महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। दर्शन के बाद उन्हें भस्मारती की जानकारी मिली तो उन्हेांने भस्मारती में शामिल होने का प्रयास किया। भस्मआरती के लिए कुछ लोगों से पूछताछ की तो मयूर वैष्णव नामक व्यक्ति मिला जिसने भस्मारती की अनुमति कराने का आश्वासन दिया। भस्मारती दर्शन की अनुमति कराने के नाम पर गोपाल चौहान से मयूर वैष्णव ने 6 हजार रुपए फोन पे के माध्यम से ले लिए। अगले दिन सुबह गोपाल भस्मारती दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्हें वहां मयूर नहीं मिला। दर्शन नहीं होने पर गोपाल ने इसकी शिकायत मंदिर प्रबंध समिति से की। जिस पर प्रबंध समिति ने प्रकरण दर्ज करने के लिए पुलिस थाने पर पत्र लिखा। जांच के बाद मंगलवार को महाकाल थाने ने प्रकरण दर्ज किया है।

एक और बंगलौर के दर्शनार्थी को गौरव नामक युवक ने ठगा

एक अन्य मामले में बंगलौर के ही रहने वाले टीएनबी प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई की भस्मआरती के नाम पर उन्होंने गौरव नामक व्यक्ति को 1 हजार रुपए ऑनलाइन दिए। महाकाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। श्री प्रसाद इंदौर में ठहरे थे और वहां से गौरव उन्हें अपनी टैक्सी में उज्जैन लाया था। यहां पर उसका किसी भस्मारती दर्शना की अनुमित कराने वाले व्यक्ति से संपर्क हुआ, इसी के आधार पर उसने श्री प्रसाद से एक हजार रुपए ले लिये थे।

महाकाल मंदिर में रुपए लेकर दर्शन कराने मामले में पीडि़त भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस, आरोपियों की जमानत

Related Articles

Back to top button