
उज्जैन में सिंहस्थ 2028 में क्राउड मैनेजमेंट के लिये पुलिस ड्रोन की मदद लेने की तैयारी कर रही है। यह हाईटेक ड्रोन न सिर्फ क्राउड मैनेजमेंट में मदद करेंगे बल्कि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
चेन्नई की टीम ने दिया ड्रोन का ट्रायल
इन ड्रोन को खरीदने के पहले उज्जैन पुलिस ने इनका ट्रायल लिया है। 30 व 31 मई को शिप्रा किनारे पर ड्रोन का ट्रायल लिया गया। चेन्नई की ड्रोन निर्माता कंपनी आरफ्लाय इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड (RFly Innovations Pvt Ltd) द्वारा उनके हाईटेक ड्रोन प्लेटफॉर्म का प्रदर्शन किया गया। उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा रामघाट क्षेत्र में ड्रोन तकनीक का निरीक्षण किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक मयूर खंडेलवाल, पुलिस अधीक्षक राहुल देशमुख एवं अन्य अधिकारी भी ट्रायल के वक्त मौजूद थे।
सिंहस्थ के पहले उज्जैन में शिप्रा किनारे बनेंगे 800 करोड़ के 30 किमी लंबे घाट, एक घाट अहिल्या बाई के नाम
करीब 40 ड्रोन खरीदने की तैयारी कर रही उज्जैन पुलिस
उज्जैन पुलिस जल्द ही हाईटेक ड्रोन खरीदने जा रही है। करीब 40 ड्रोन से पूरे सिंहस्थ मेले के चप्पे चप्पे पर नजर रखने की योजना है। कंपनी के प्रतिनिधि कर्नल गगन एवं उनकी टीम ने ड्रोन की तकनीकी क्षमताओं एवं उनके प्रभावी उपयोग के बारे में जानकारी दी। उज्जैन पुलिस को ड्रोन मिलने से पुलिस की सुरक्षा हाईटेक हो जाएगी। सुरक्षा यह तकनीक उज्जैन पुलिस को भीड़ प्रबंधन, कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा आपदा स्थिति से निपटने में सहायता प्रदान करेगी।
सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिलेंगे दो हवाई ब्रिज, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
उज्जैन शहर में करीब 200 किमी एरिया में नजर रखेंगे ड्रोन
ड्रोन के क्षमताओं को परखने के बाद उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि जल्द ही अन्य कंपनियों से भी ड्रोन मंगवाए गए है उन्हें भी देखा जायेगा। कुम्भ मेले के दौरान करीब 200 किमी एरिये को कवर करने के लिए करीब 40 ड्रोन की आवश्यकता होगी। अभी जो ड्रोन देखे उन्हें कस्टमाइज करवाकर कुछ बदलाव करने का कहा है। कुम्भ के दौरान ऐसे ड्रोन की आवश्यकता है जो फेस रिकोनाइजेशन, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, संदिग्ध गतिविधियों की ऊपर से निगरानी, राहत एवं बचाव दलों को सटीक सूचना उपलब्ध करना, ड्रोन से सीधा वीडियो फीड कंट्रोल रूम में दिखे,नाइट-विजन क्षमता से युक्त ड्रोन रात जैसे तकनीक में सक्षम हो ऐसे ड्रोन जल्द ही कुम्भ के लिए खरीदे जायेंगे।