उज्जैनमध्यप्रदेश

ज्योतिषी युवक माता के लिये कमल का फूल तोडऩे गया, तालाब में ही डूब गया

उज्जैन का ज्योतिषी दोस्तों के साथ गया था इंदौर, वहां हुआ हादसा

उज्जैन के ज्योतिषी युवक की इंदौर के पास खुड़ैल के पेडमी गाँव में तालाब में डूबने से मौत हो गई है। उज्जैन के रविशंकर नगर निवासी वैभव (45) पुत्र जगदीश जोशी की इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के पेडमी गाँव स्थित एक तालाब में डूबने से मौत हो गई। वैभव अपने दो दोस्तों, रितेश और शैलेंद्र के साथ शनिवार को पेडमी गाँव घूमने गए थे।

वैभव (पुत्र जगदीश जोशी

शनिवार 05 जुलाई 2025 की शाम को वैभव अपने दोस्तों के साथ बाइक से पेडमी तालाब के पास पहुँचे। वैभव ने तालाब से कमल के फूल तोडऩे की जिद की, जिन्हें वह माताजी को चढ़ाना चाहते थे। दोस्तों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने। वह तैरते हुए तालाब में उतरे, जहाँ गहराई ज़्यादा थी और वह दलदल में फँस गए। दलदल में फँसने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए।जब वैभव पानी में दिखाई नहीं दिए, तो उनके दोस्तों ने ग्रामीणों और फिर पुलिस को सूचना दी। देर शाम तक चली सर्चिंग के बाद रविवार को उनका शव तालाब से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने दोस्तों के बयान के लिये, घटना का वीडियो भी मिला

खुड़ैल चौकी प्रभारी सत्येंद्र सिंह सिसौदिया ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वैभव के दोस्तों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस को एक वीडियो भी मिला है, जो दोस्तों ने वैभव के तालाब में उतरने के दौरान बनाया था। इस वीडियो को भी जाँच में शामिल किया गया है। वैभव उज्जैन में धर्म विज्ञान शोध संस्थान से जुड़े हुए थे।

आखरी समय भी कमल हाथ में ही था

रविवार सुबह जब वैभव का शव तालाब से निकल गया उसे वक्त उनके हाथ मे कमल का फूल भी था। परिजनों ने अतिम निशानी के रूप मैं फूल को सहेज लिया है।

मोहर्रम जुलूस में हंगामा: घोड़ा गलत रूट पर जाने से पुलिस का लाठीचार्ज, 16 पर FIR

Related Articles

Back to top button