उज्जैन

सहायक जेल अधीक्षक 15 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जेल में बंद साले को मारपीट से बचाने के लिए जीजा से मांगी थी रिश्वत

उज्जैन: उज्जैन लोकायुक्त पुलिस ने खाचरोद उप जेल के सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राणावत ने जेल में बंद एक कैदी को मारपीट से बचाने के लिए उसके जीजा से 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त डीएसपी दिनेश चंद्र पटेल ने बताया कि उज्जैन के जितेंद्र गोमे ने गुरुवार को लोकायुक्त एसपी आनंद कुमार यादव से शिकायत की थी। जितेंद्र का साला कनवर सिसौदिया खाचरोद उप जेल में बंद है। जितेंद्र ने आरोप लगाया था कि सहायक जेल अधीक्षक सुरेंद्र सिंह राणावत उसके साले को जेल में मारपीट से बचाने के लिए 30 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।

शिकायत की पुष्टि के बाद, लोकायुक्त पुलिस ने एक जाल बिछाया। शुक्रवार 1 अगस्त 2025 दोपहर को जितेंद्र गोमे को 15 हजार रुपये लेकर सहायक जेल अधीक्षक राणावत के पास भेजा गया। जैसे ही राणावत ने रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने उन्हें उनके ही कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस घटना से खाचरोद उप जेल में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button