मध्यप्रदेशसरोकार

फेक वेडिंग: दूल्हा-दुल्हन नहीं, फिर भी शादी का पूरा मज़ा! जानें क्या है यह नया ट्रेंड?

फेक वेडिंग में मौज मस्ती का नया दौर शुरू हो गया हे मध्यप्रदेश में भी

अगर आपको भी शादी का माहौल, ढोल-नगाड़े और शानदार खाने का इंतज़ार है, सजने-संवरने का मन है, लेकिन शादी का कोई न्योता नहीं?  तो यह नया और ज़बरदस्त ‘फेक वेडिंग’ ट्रेंड आपके लिए ही है। इस पार्टी में शादी जैसी सारी चीज़ें होंगी, सिवाय दूल्हा-दुल्हन के! क्या आपने कभी सोचा है कि बिना दूल्हा-दुल्हन के भी शादी का पूरा मज़ा लिया जा सकता है? जी हाँ, यह कोई मज़ाक नहीं है! बड़े शहरों में शुरू हुआ ‘फेक वेडिंग’ का नया ट्रेंड अब मध्यप्रदेश के  इंदौर-भोपाल में भी धूम मचा रहा है। इस अनोखी थीम पार्टी में वो सब कुछ होता है जो एक असली शादी में होता है, बस दूल्हा-दुल्हन और सात फेरे नहीं होते।

क्या है फेक वेडिंग?

फेक वेडिंग fack wedding एक ऐसी थीम पार्टी है, जहाँ शादी का पूरा माहौल बनाया जाता है। बारात, डांस, संगीत, मेहंदी, हल्दी और लज़ीज़ खाना-पीना, सब कुछ बिलकुल असली शादी जैसा होता है। लेकिन यहाँ आपको शगुन का लिफाफा देने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप बस एक एंट्री फीस देकर इस अनोखी शादी का हिस्सा बन सकते हैं और खूब मस्ती कर सकते हैं। भोपाल के क्लब ‘ओथेलो’ के अकसर  फेक वेडिंग पार्टी आयोजित करने वाले मैनेजर दीपक सोनी बताते हैं कि यह ट्रेंड सिर्फ युवाओं तक सीमित नहीं है। 22 से लेकर 50 साल तक के लोग इसमें शामिल हो रहे हैं। ख़ास बात यह है कि 35 से 50 साल की उम्र के लोग अपनी फ़ैमिली के साथ आकर अपने पुराने शादी के दिनों की यादें ताज़ा कर रहे हैं। वहीं, युवा बिना किसी रोक-टोक के अपने दोस्तों के साथ पार्टी का भरपूर आनंद ले रहे हैं।

₹1499 में मिलेगा  शादी का  भरपूर मजा

पुणे के फेक वेडिंग का इनविटेशन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें  ₹1499 की एंट्री फीस में शादी का पूरा एंजाय देने का वादा किया गया था। जिसमें लिखा है कि “₹1499 में शादी समारोह में शामिल हों। न रिश्तेदार, न दूल्हे और यहां आकर शादी वाला वाइब लो और घर जाओ। इतने रुपए में आपको ढोल, डांस और अच्छा-अच्छा खाना खाने का मजा मिलेगा. इसके साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करने लायक खूबसूरत तस्वीरें भी।

 

सोशल मीडिया पर बदलते ट्रैण्ड का जबरदस्त क्रेज

फेक वेडिंग के इस अनोखे आइडिया को सोशल मीडिया पर लोग “वाइल्ड” और “क्रिएटिव” बता रहे हैं।

  • एक यूज़र, मोनिका, ने मज़ाक में लिखा, “यह उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें कभी शादी में इनवाइट नहीं किया जाता।”
  • दर्शन राजगुरू ने बताया कि बर्लिन जैसे विदेशी शहरों में भी ऐसे इवेंट हो रहे हैं।
  • वहीं, Seendrella ने बताया कि नागपुर में भी ऐसे फेक वेडिंग इवेंट्स हो रहे हैं।
  • इंदौर के मनोज पाराशर ने इसे काफी मजेदार थीम बताया।

 

 फेक वेडिंग पार्टी की खासियत

  • असली शादी जैसा माहौल: इस पार्टी में सजावट से लेकर गानों तक, हर चीज़ शादी के माहौल को ध्यान में रखकर तैयार की जाती है। जहाँ सामान्य पार्टियों में लोग “काला चश्मा” जैसे गानों पर थिरकते हैं, वहीं यहाँ “वाह-वाह राम जी, जोड़ी क्या बनाई” जैसे पारंपरिक गानों पर जमकर डांस होता है।
  • सेल्फ़ी और यादें: यहाँ एक ख़ास जयमाला स्टेज बनाया जाता है, जहाँ लोग सेल्फ़ी और तस्वीरें खिंचवाकर शादी वाला अनुभव लेते हैं। इसके अलावा, मेहंदी और हल्दी के लिए भी अलग कॉर्नर होते हैं।
  • नए बदलाव: इस पार्टी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब एंट्री पर लाइव शहनाई की धुन और मेहमानों के लिए पारंपरिक साफ़ा (पगड़ी) का इंतज़ाम भी किया जाएगा।
  • यह नया ट्रेंड उन लोगों के लिए बेहतरीन है, जो शादी का मज़ा लेना चाहते हैं, लेकिन बिना किसी ज़िम्मेदारी के। तो क्या आप भी इस फेक वेडिंग का हिस्सा बनना चाहेंगे?
स्वास्थ्य के लिए हर दिन चलें 7,000 कदम और गंभीर बीमारियों से बचें

Related Articles

Back to top button