कुबेरेश्वर धाम से रेलवे ने चार दिन में कमाए 50 लाख
कुबेरेश्वर धाम सीहोर पर कावड़ यात्रा में आए श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने व्यवस्थाएं भी जुटाई

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में 5 से 8 अगस्त 2025 के दौरान आयोजित कांवड़ यात्रा के दौरान सीहोर रेलवे स्टेशन पर लाखों श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखी गई। सामान्य दिनों की तुलना में यह भीड़ दस गुना से भी अधिक थी। इसके बावजूद, रतलाम मंडल के रेलवे अधिकारियों और विभिन्न विभागों के बेहतर तालमेल से इस भारी भीड़ का सुरक्षित और प्रभावी प्रबंधन किया गया। इन चार दिनों में रेलवे ने 50 लाख रुपए की कमाई भी अनारक्षित टिकटों के माध्यम से की है।
रेलवे की तैयारी और समन्वय
रतलाम मंडल के प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि वाणिज्य, परिचालन, सुरक्षा और अन्य विभागों ने मिलकर इस विशाल भीड़ को संभालने की योजना बनाई। मंडल रेल प्रबंधक अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में सभी विभागों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाईं:
- वाणिज्य विभाग: भीड़ का आकलन कर टिकट काउंटरों और ट्रेनों की व्यवस्था की। इस दौरान 11 अतिरिक्त टिकट काउंटर खोले गए, जिनसे रेलवे को लगभग 50 लाख रुपये की अतिरिक्त आय हुई।
- परिचालन विभाग: यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए उज्जैन-भोपाल और उज्जैन-सीहोर के बीच 36 अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन सुनिश्चित किया।
- सुरक्षा विभाग: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के 25 और GRP के 20 जवानों ने भीड़ को नियंत्रित किया। सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी रखी गई, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सका।
- इंजीनियरिंग विभाग: स्टेशन पर 840 वर्गमीटर का स्थायी होल्डिंग एरिया और 700 वर्गमीटर में टेंट लगाकर यात्रियों के लिए जगह बनाई गई, जहाँ पीने का पानी और प्रकाश की भी व्यवस्था थी।
- चिकित्सा विभाग: आपातकालीन स्थिति के लिए प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा स्टेशन पर ही उपलब्ध कराई गई।
फेक वेडिंग: दूल्हा-दुल्हन नहीं, फिर भी शादी का पूरा मज़ा! जानें क्या है यह नया ट्रेंड?
सफाई और सुविधा
रिकॉर्ड भीड़ के बावजूद, स्टेशन परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। नियमित सफाई अभियान चलाकर स्टेशन को साफ रखा गया। इसके अलावा, यात्रियों के लिए पीने के पानी और शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई। रेलवे ने स्थानीय जिला प्रशासन के साथ भी बेहतर तालमेल बनाकर इस पूरे आयोजन को सफल बनाया। डीआरएम अश्वनी कुमार ने सीमित संसाधनों में बेहतरीन काम करने के लिए पूरी सीहोर टीम की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया।