उज्जैनमध्यप्रदेश

कार साइलेंसर में सोने से महंगी धातु, चोर गिरोह ने खोला राज

कार साइलेंसर चोरी मामले में उज्जैन पुलिस ने अलीगढ़ के बदमाशों को सेंधवा से किया गिरफ्तार 

उज्जैन: कार साइलेंसर में सोने से भी महंगी धातु होती है। इस कारण बदमाश कारों के बजाय साइलेंसर चोरी की वारदातें कर रहे थे।

मध्यप्रदेश के उज्जैन मेें जब साइलेंसर चोरी की घटनाएं बढ़ी तो पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछाकर चोर गिरोह को धरदबोचा। अलीगढ़ के चोर गिरोह ने पूछताछ में खुलासा किया कि साइलेंसर में सोने से भी महंगी धातु रोडियम होने के कारण वे इसे चुराते थे।

रोडियम के अलावा साइलेंसर में प्लेटिनम और पैलेडियम धातु भी होती थी। साइलेंसर से करीब 50 हजार रुपए से अधिक कीमत की महंगी धातु होती थी, जो प्रदूषण कम करने के लिए इसमें लगाई जाती थी।

कारों के साइंलेसर चोरी करने वाली गैंग के एक बदमाश को माधवनगर पुलिस ने 19 अगस्त 2025 को पकड़ा है। बदमाश के पास से वह कार भी मिली है जिसमें बैठकर वह अपने दो साथियों (अब तक फरार) के साथ साइलेंसर चोरी की वारदात करते थे।

बदमाशों की यह गैंग उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ की है। ये कारों के साइलेंसर चोरी कर लाखों रुपए कमाते थे। गिरफ्तार आरोपी मुस्तकीम पिता मजीद निवासी अलीगढ़ ने बताया कि वो अपने साथी जुनैद और आरिफ के साथ मारुति इको के साइलेंसर चोरी की चारदात करता था। जुनैद और आरिफ दोनों निवासी अलीगढ़ फरार हैं।

महंगी धातु के लिए कर रहे थे वारदात

पिछले दिनों उज्जैन में कारों से साइलेंसर चोरी करने की वारदात सामने आई थी। बदमाशों की गैंग ने कार के साथ उज्जैन में डेरा डाला और आठ दिन के अंदर ही आधा दर्जन कारों से साइलेंसर चोरी कर लिए।

अब तक कारें चोरी होती थी परंतु अचानक साइलेंसर चोरी होने लगे तो पुलिस के साथ लोगों को भी यह वारदातें चौकाने वाली लगी थी। 3 से 7 हजार रुपए के साइलेंसर के लिए चोरी के इस केस को पुलिस और पीडि़तों ने नशेड़ी बदमाश की हरकत माना था।

बाद में पुलिस ने ऑटो एक्सपर्ट्स से साइलेंसर चोरी के पीछे के कारण जाने तो सामने आया था कि ब्रांडेड कंपनियां कारों के साइलेंसर में प्रदूषण नियंत्रण के लिए महंगी धातु जैसे प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम की कोटिंग होती है। बाहरी साइलेंसर में यह धातु नहीं होती। इसलिए बदमाश साइलेंसर चोरी की वारदात कर रहे थे।

5 दिन की रिमांड पर

माधवनगर पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ निवासी मुस्तकीम को पकड़ा है। बदमाश के पास एक कार भी जब्त हुई है, उसके दो साथी फरार हैं। बदमाश को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमाण्ड पर लिया है।

बदमाश से पूछताछ में पता चला कि ये कारों से साइलेंसर चोरी, महंगी धातु के लिए कर रहे थे। इन साइलेंसर को वे किन्ह लोगों को बेच रहे है। है। थे और गैंग में कितने लोग शामिल इस मामले में पूछताछ की जा रही इसके साथ ही बदमाश ने शहर में की गई वारदातें भी कबूली है।

सेंधवा व मध्यप्रदेश में कई जगह वारदात की

गैंग ने उज्जैन के अलावा सेंधवा व मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह की वारदातें की है। गैंग ने उज्जैन के अलावा सेंधवा व मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में भी इस तरह की वारदातें की है।

पुलिस ने बदमाश को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के रिमाण्ड पर लिया है उससे पुलिस साथियों सहित अन्य वारदात और साइलेंसर चोरी कर वे किसको बेच रहे थे इसको लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस बदमाशों को पकडऩे के लिए यूपी में दबिश के लिए भी टीम तैयार कर रही है।

प्रदूषण कम करने के लिए करते हैं महंगी धातुओं की कोटिंग

प्रदूषण नियंत्रण एक्सपटर्स और ऑटो इंजीनियरों के अनुसार प्रदूषण को साइलेंसर मे प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम जैसी धातुओं की कलाई (कोटिंग) की जाती है।

इन धातुओं की कोटिंग कार से निकले कार्बन डाइआक्साइड और अन्य जहरीली गैस के हानिकारक प्रभाव को कम करते हैं। वहीं दंत चिकित्सा में भी इन धातुओं का उपयोग होता है। जिनकी कीमत सोने से भी ज्यादा है। इसके जानकार और चोरी करने वाली गैंग ने इसे सफेद सोना नाम दे रखा है। ट्रीटमेंट कर एक साइलेंसर से 5 से 6 ग्राम तक धातु निकाली जा सकती है।

चार साइलेंसर व उसकी धातु भी बरामद

पुलिस ने आरोपी से चार साइलेंसर जब्त किए हैं। साथ ही इन साइलेंसर से निकली धातुयुक्त मिट्टी के ४ पैकेट भी मिले हैं। प्रत्येक पैकेट का वजन करीब ७०० से ८०० ग्राम है। पुलिस का कहना है कि साइलेंसर से ये लोग धातु निकालने के बाद उसे सुनसान इलाकों में फेंक देते थे।

शहर में साइलेंसर चोरी की घटनाएं

1. आशीष सक्सेना निवासी गणेशपुरा मक्सी रोड की इको कार।

२. संजय गौड़ निवासी माधवनगर, की इको कार।

3. राकेश यादव निवासी राजीव गांधीनगर जीवनदीप वेलफेयर सोसायटी की एम्बुलेंस मारुति इको।

गिरफ्तार आरोपी

मुस्तकीम पिता मजीद खाँ, उम्र 26 वर्ष निवासी अहलादपुर नीवरी, गोंडा मोड़, सद्दाम स्कूल के पास, थाना रोराबर जिला अलीगढ़ उत्तरप्रदेश

फरार आरोपी

  1. जुनैद, निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश
  2. आरिफ, निवासी अलीगढ़ उत्तरप्रदेश

जब्त सामग्री

  • 4 साइलेंसर
  • 4 पैकेट धातुयुक्त मिट्टी (प्रत्येक का वजन 700-800 ग्राम)
  • 01 पैकेट काले रंग की धातुयुक्त मिट्टी।

सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी माधवनगर राकेश भारती, एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम, प्रधान आरक्षक सियाराम सिंह व आरक्षक अंकित।

सोने से महंगी धातु है साइलेंसर में लगी रोडियम

  • रोडियम- रोडियम दुनिया की सबसे महंगी धातुओं में से एक है। इसके भाव सोने से भी अधिक है और इसका उपयोग मुख्य रूप से उत्प्रेरक कन्वर्टर्स, आभूषण, और विद्युत उपकरणों में किया जाता है। इसका रासायनिक प्रतीक आरएच और परमाणु संख्या 45 है। 1 ग्राम रोडियम की कीमत 12,416 रुपये है.
  • प्लेटिनम- प्लेटिनम एक दुर्लभ और महंगी धातु है, जो आभूषणों, उत्प्रेरक कन्वर्टर्स, और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे उद्योगों में उपयोग होती है। 1 ग्राम प्लेटिनम की कीमत 3,758 रुपये है।
  • पैलेडियम- पैलेडियम भी एक बहुमूल्य धातु है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से उत्प्रेरक कन्वर्टर्स, आभूषण, और दंत चिकित्सा में किया जाता है। 10 ग्राम पैलेडियम की कीमत 31,550 रुपये है.
उज्जैन: मंत्री ने कान्ह डक्ट की टनल में उतरकर परखी काम की गुणवत्ता

Related Articles

Back to top button