टीवी-सिनेमा

परम सुंदरी महाकाल मंदिर में

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने महाकाल के दर्शन किए

  • एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर ने महाकाल के दर्शन किए। - Dainik Bhaskar

परम सुंदरी के लिए एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर शनिवार 23 अगस्त 2025 को महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे। दोनों ने नंदी हॉल में बैठकर पूजन-अर्चन किया। गर्भ गृह के द्वार देहरी से माथा टेक कर भगवान का महाकाल का आशीर्वाद लिया। दोनों ने नंदी जी के कान में मनोकामना भी कही। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर ने दोनों का स्वागत किया।

आने वाली फिल्म परम सुंदरी के लिए मांगा आशीर्वाद

फिल्म अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं अभिनेत्री जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी आगामी 29 अगस्त की रिलीज हो रही है। दोनों ने अपनी आगामी फिल्म की सफलता के लिए भगवान महाकाल से कामना की। दोनों सेलिब्रिटी टीम के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर प्रमोशन भी कर रही है।

Related Articles

Back to top button