दो बच्चों की मां को लेकर उज्जैन आया युवक, पकड़ा गया
दो बच्चों की मां के साथ शिवपुरी के युवक को पकड़ा, पुलिस ने धारा 151 में की कार्रवाई

उज्जैन: उज्जैन के देवासगेट बस स्टैंड पर मंगलवार अलसुबह एक युवक और दो बच्चों की मां को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हिंदूवादी संगठनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई। आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक समीर खान (पिता शहजाद खान) शिवपुरी का रहने वाला है और कबाड़ की फैक्ट्री में काम करता है। उसी फैक्ट्री में काम करने वाली महिला अपने 13 साल की बेटी और 9 साल के बेटे के साथ मंगलवार सुबह करीब 5 बजे समीर के साथ ट्रेन से उज्जैन आई।
देवासगेट बस स्टैंड पर होटल में ठहरने की कोशिश के दौरान विवाद हुआ। होटल स्टाफ ने महिला से आईडी मांगी तो उसने आईडी न होने की बात कही, जबकि समीर ने पहचान पत्र दिखाया। इसी दौरान महिला की पहचान और धर्म को लेकर शक हुआ और मामला बाहर आ गया।
हिंदूवादी संगठन हुए सक्रिय
ऑटो चालक शिवा रायकवार, जो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में सह गोरक्षा प्रमुख भी हैं, ने इस पर संदेह जताया और तुरंत अपने साथियों को बुलाया। इसके बाद संगठन के कार्यकर्ता समीर और महिला को थाने लेकर पहुंचे।
महिला के दावों में विरोधाभास
महिला ने पुलिस को बताया कि वह हिंदू है और उसके पति की दो साल पहले मौत हो चुकी है। लेकिन जब परिजनों से संपर्क किया गया तो खुलासा हुआ कि उसका पति जिंदा है, हालांकि लंबे समय से पत्नी से अलग रह रहा है।
मोबाइल से चौंकाने वाला खुलासा
हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि समीर के मोबाइल फोन से अलग-अलग नाम से 13 इंस्टाग्राम आईडी मिली हैं। इस जानकारी से भी पुलिस सतर्क हो गई है।
पुलिस की कार्रवाई
देवासगेट थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद समीर खान पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।