उज्जैन में मिलावटखोरों की खैर नहीं
806 छापे मारकर एक करोड़ से ज्यादा जुर्माना वसूल चुका है फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट
उज्जैन खाद्य विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी मिलावट खोर मिलावट करने से बाज नहीं आ रहे है। उज्जैन खाद्य विभाग ने मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत रिकॉर्ड केस दर्ज कर जुर्माना भी लगाया है। खाद्य विभाग के बसंत शर्मा ने बताया की आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के लिये मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है।

खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान में अब तक छापे मारी के दौरान कुल 806 जगह छापे के बाद सैंपल लिए गए, जिसमें से अब तक 586 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से 141 सैंपल फेल हो चुके है, इनमें से 79 केस बनाए गए। 5 मिलावटखोरों की फैक्ट्री भी तोड़ी गई। छापेमारी में 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। विभाग ने कार्यवाही में माल भी जब्त किया साथ ही एक करोड़ से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया है।
उज्जैन खाद्य विभाग ने बीते 15 माह में मावा, बेकरी, नमकीन, मसाले सहित अन्य खाद्य पदार्थ के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की थी। कार्यवाही में सैंपल देर से आने के कारण भी कई बार सजा दिलाने में देरी होती है। इसके बाद भी उज्जैन खाद्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ से अधिक का जुर्माना भी वसूल किया है।