गोलीकांड के बाद पुलिस ने तार जोड़ेे तो 8 पिस्टल हाथ लगी

रतलाम से राकेश पोरवाल, समाचार आज
रतलाम पुलिस को बड़ी सफलता, बाहर से लाकर सप्लाई कर रहे थे हथियार
समाचार आज । रतलाम
पिछले दिनों रतलाम कें दिनदहाड़े बीच चौराहे पर फायरिंग हुई थी, जिसमें साले ने अपने जीजा को गोली मार दी थी। पुलिस ने इस घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद हथियार सप्लाई के तार जोड़े तो बड़ी सफलता मिल गई। माणकचौक पुलिस ने ११ आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8 पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद किये हैं।
रतलाम माणक चौक थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े हैं और 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया इनसे 8 अवैध पिस्टल तथा 11 कारतूस जप्त किये हे, वही दो अन्य पिस्टल थाना दीनदयाल नगर थाना आइए के अंतर्गत जब्त की गई । एसपी गौरव तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया माणक चौक थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम करमदी में नमकीन क्लस्टर के पास सुनील नाम का व्यक्ति पिस्टल लेकर किसी को बेचने की फिराक में खड़ा है। पुलिस ने उसे पकडक़र तलाशी ली तो उसने अपना नाम सुनील उर्फ सोनू संगीत्रा पिता जगदीश संगीत्रा 21 वर्ष निवासी ग्राम झिझोटा थाना राजोद जिला धार बताया। उसके पास से एक पिस्टल व जिंदा राउंड मिला है। गिरफ्तार आरोपी सुनील ने बताया कि उसने अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना जिला धार थाना मनावर से 7 पिस्टल खरीदी है एक पिस्टल स्वयं रखकर अन्यथा पिस्टल बेच दी है । पुलिस ने सुनील संगीत्रा, सुरेश उर्फ सूर्या पाटीदार निवासी ग्राम बिरमावल थाना बिलपांक जिला रतलाम, सुभाष -अकेला पिता कैलाश पाटीदार निवासी ग्राम सगरा थाना बदनावर जिला धार अर्पित उर्फ अक्की पाटीदार निवासी ग्राम सगरा थाना बदनावर जिला धार लकी कांटा पिता राजू कांटा निवासी ग्राम रानीखेड़ा राजोद जिला धार अर्पित उर्फ गोलू हरिजन निवासी हरिजन बस्ती रतलाम, समीर पिता महबूब निवासी ग्राम राजोद जिला धार किशन सिंह ब्रिटिश निवासी नयागांव रतलाम, रितिक पिता सुनील खरे निवासी नयापुरा हरिजन बस्ती रतलाम, प्रेम और पप्पू राठौर निवासी शिव शक्ति नगर नयागांव रतलाम, शिवम पाटीदार निवासी गणेश नगर नयागांव रतलाम को गिरफ्तार कर लिया है
एसपी तिवारी ने बताया कि अविनाश उर्फ अर्जुन भील निवासी सिंघाना तहसील मनावर जिला धार मुख्य सप्लायर तथा गौरव बाबा निवासी कस्तूरबा नगर सप्लायर फरार है। पकड़े गए आरोपियों से कुल 10 पिस्टल बरामद की गई है । एसपी ने कहा कि विगत दिनों लोकेंद्र टॉकीज क्षेत्र में हुए गोलीकांड में भी अवैध पिस्टल उपयोग की गई थी जिस व्यक्ति ने पिस्टल सप्लाई की थी उसकी पहचान हो चुकी है जल्द ही वह भी हिरासत में होगा ।