Cheating in the name of getting job in Mahakal temple : महाकाल मंदिर में नोकरी दिलाने के नाम पर ठग लिये साढ़े चार लाख रुपए
फर्जी नियुक्ति पत्र भी भेज दिया, पुलिस ने आरोपी को धरदबोचा, जेल भेजा

Cheating in the name of getting job in Mahakal temple : उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से साढ़े चार लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। एक महिला को महाकाल मंदिर सहित अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर बदमाश ने 4 लाख 50 हजार की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी का काम करने वाली विनिता गुप्ता 40 वर्ष निवासी शास्त्री नगर साल 2021 तक महाकाल मंदिर में सुरक्षाकर्मी का काम करती थी। जहां उसकी पहचान अन्य सुरक्षाकर्मी शुभम गुप्ता निवासी यादव नगर उज्जैन से हुई थी। 2022 मई में शुभम गुप्ता ने विनिता से संपर्क किया और उसके पढ़े लिखे होने का हवाला देकर कहा कि वो उसे महाकाल मंदिर में अधिकारी स्तर पर नौकरी लगवा सकता है। शुभम ने महिला से कहा कि वो उसे सहायक प्रशासक के साथ अन्य किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी दिलवा देगा। शुभम ने विनीता को झांसा दिया। विनीता गुप्ता ने उस पर भरोसा कर फरवरी 2023 तक उसे 4 लाख 50 हजार रूपये दे दिए। साल भर तक नौकरी नहीं मिलने पर विनिता ने नौकरी के नाम पर दिये रुपये लौटाने को कहा। शुभम गुप्ता रुपए नहीं लौटाए।
शिकायत की धमकी दी तो फर्जी नियुक्ति पत्र भेज दिया
विनीता को अपने साथ हुई धोखाधड़ी को लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही तो शुभम ने उसे श्रम प्रकोष्ठ विभाग का फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर मोबाइल पर भेज दिया। विनीता ने मामले का शिकायत आवेदन पुलिस को दे दिया । जांच के बाद मामले में नीलगंगा पुलिस ने शुभम के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। रविवार देर रात पुलिस ने आरोपी शुभम को हिरासत में ले लिया था। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां 2 दिन का रिमांड पुलिस को सोंपा गया है।