उज्जैन

Chhappan Bhog: गढक़ालिका का आकर्षक शृंगार कर लगाया छप्पन भोग

Chhappan Bhog: मंदिर प्रांगण में सजी रंगोली, रंगनी रोशनी व फूलों से सजा दरबार

Chhappan Bhog: उज्जैन में प्रसिद्ध मां गढक़ालिका के दरबार में दीपावली के बाद पुजारी परिवार द्वारा अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर की शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने बताया इस अवसर पर मां गढक़ालिका का आकर्षक शृंगार किया गया। मंदिर प्रांगण में रंगोली सजाई गई। विद्युत रोशनी व फूलों क सजावट की गई। दोपहर में शृंगार के पश्चात शाम को 56 तरह के पकवानों का भोग लगाया एवं ढोल-नगाड़ों से शासकीय पुजारी महंत करिश्मा नाथ ने महाआरती की। रात तक मंदिर में अन्नकूट के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु उमड़े। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।

Related Articles

Back to top button