कोरोना कहर : नए साल की पार्टिंयों पर रोक

Corona: New Year’s parties banned in Delhi
50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट-सिनेमाघर
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने बुधवार को क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर रोक लगा दी है। बार और सिनेमाघर भी 50% कैपेसिटी के साथ ही खुलेंगे। इसके अलावा भीड़ के इकट्ठा होने और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि आदेशों का सख्ती से पालन कराया जाए।
24 घंटे में 125 नए केस आए, 6 महीने में सबसे ज्यादा
दिल्ली में बुधवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 125 मामले दर्ज किए गए हैं। यह पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में इस समय कोरोना के 624 एक्टिव केस हैं। पिछले पांच महीनों में यह सबसे ज्यादा हैं। राजधानी में पॉजिटिविटी रेट 0.2% और रिकवरी दर 98.21% है। बीते दिन 58 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक कोरोना के दिल्ली में 14,42,515 मामले सामने से दिल्ली में 25,102 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में 400-500 सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग की क्षमता
DDMA ने मार्केट ट्रेड एसोसिएशन को दुकानों पर ‘नो मास्क, नो एंट्री’ लागू करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को बताया कि राजधानी में 400-500 सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग की क्षमता है। आज से सभी कोरोना संक्रमितों की जीनोम सिक्वेंसिंग की जाएगी, ताकि ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के स्तर का सही पता लगाया जा सके।
दूसरीओर राजस्थान में 22 दिसंबर को 4 लोगों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है। जयपुर में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और एक बुजुर्ग की रिपोर्ट ओमिक्रॉन पॉजिटिव आई है। इसके अलावा यहां एक विदेशी महिला भी पॉजिटिव मिली है। महिला पिछले दिनों जांच करवाने के बाद दिल्ली चली गई थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि एक संक्रमित व्यक्ति की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। राज्य में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट से 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
बच्चों को वैक्सीन लगवाने जा रहे विदेश
भारत में बच्चों की वैक्सीन अभी ट्रायल के दौर से गुजर रही है। इस बीच मीडिया रिपोट्र्स में गुजरात से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। गुजरात के पेरेंट्स अपने बच्चों को कोविड से बचाने को लेकर ज्यादा ही चिंतित है। ये पेरेंट्स लाखों रुपए खर्च कर विदेश जा रहे हैं और बच्चों को वैक्सीन की डोज लगवा रहे हैं। अमेरिका, इजराइल और कई देशों में बच्चों के वैक्सीन को मंजूरी दी जा चुकी है।