बहू को जिंदा जला दिया, जेठ बना हैवान
कोई बचाने न आ सके इसलिए हथियार लेकर मरने तक वहीं खड़ा रहा

बहू को जिंदा जलाने की दिल दहलाने वाली घटना मध्यप्रदेश के रतलाम में शनिवार 23 दिसंबर को हुई है। एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी को सरेआम जला कर मार डाला। हैवानियत देखिये कि महिला को जलाने के बाद आरोपी मौके पर ही हथियार लेकर खड़ा रहा ताकि कोई उस महिला को बचाने के लिए आगे आने की हिम्मत नहीं कर सके। मौके पर मौजूद लोग डरे-सहमे महिला के जिंदा जलाये जाने से लेकर उसकी मौत तक का तमाशा देखते रहे। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आइये जानते हैं कि दिल दहला देने वाली घटना का क्या कारण है। यह सिर्फ पारिवारिक विवाद है या फिर घटना के पीछे और भी कारण छिपे हुए हैं…
रतलाम जिले के ढोढर में जेठ द्वारा अपने छोटे भाई की पत्नी को जला कर हत्या करने की घटना शनिवार दोपहर की है। पुलिस के अनुसार मृतका का नाम निर्मला राठौड़ है। निर्मला का पति प्रकाश एक साल पहले सालाखेड़ी क्षेत्र में आत्महत्या कर चुका है। इसके बाद से मृतका निर्मला अपने दो बच्चों के साथ ढोढर में अपने ससुराल में रह रही थी। महिला को जिंदा जलाने का कृत्य करने वाला आरोपी जेठ सुरेश पिता शंभु राठौड़ ने शनिवार को सबसे पहले मृतका के साथ मारपीट की। बाद में उसे घर के बाहर लाया औश्र पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। जिंदा जलने के कारण काफी देर तक निर्मला तड़पती रही बाद में उसकी मौत हो गई।
मौके पर हथियार लेकर खड़ा रहा आरोपी
जिस समय निर्मला के साथ मारपीट की घटना हो रही थी, उस वक्त गांव के कई लोग मौके पर जमा हो गये थे। बाद में उसे जिंदा जलाकर आरोपी सुरेश हाथ में हथियार लेकर मौके पर ही खड़ा रहा ताकि कोई निर्मला की मदद करने आगे नहीं आ सकेे। ऐसे में निर्मला बिना किसी मदद से तड़प-तड़प कर मर गई और आसपास खड़े लोग असहाय होकर दूर से ही मौत का मंजर देखते रहे। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना को चिन्हित अपराध में शामिल किया जाएगा। आरोपी सुरेश पिता शंभू निवासी ढोढर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
लोगों का गुस्सा फूटा, मकान तोड़ने की मांग
मृतका निर्मला का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना से लोगों का गुस्सा भी फूट गया। पीएम के बाद लोगों ने जावरा एसडीएम कार्यालय के बाहर शव को रखते हुए धरने पर बैठ गए। परिजनों का कहना था आरोपी जेठ का मकान तोड़ा जाए। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाने की बात परिजन माने और शव लेकर निकले।
चरित्र शंका करता था आरोपी
पुलिस के अनुसार आरोपी मृतका निर्मला पर चरित्र शंका करता था। आरोपी जेठ अपने छोटे भाई की मौत का कारण मृतका को मानते हुए चरित्र शंका करता था। उसका कहना था कि मृतका के कारण ही उसके छोटे भाई ने आत्महत्या की, ऐसा आरोपी जेठ का मानना था।
करोड़ों की संपत्ति घटना के पीछे प्रापर्टी विवाद भी
सूत्रों के मुताबिक महिला निर्मला की मौत के पीछे संपत्ति विवाद भी एक कारण हो सकता है। निर्मला का पीहर ग्राम बिनोली का है। मौके पर पहुंचे निर्मला के भाई देवीलाल, रिश्तेदार चंपालाल मकवाना ने पुलिस ने को बताया कि उनकी बहन चरित्रहीन नहीं थी। ससुराल वाले लालची है और संपत्ति के लालच में उसका मार डाला है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेश के पिता शंभुलाल राठौड़ ग्राम लुहारी के रहने वाले हैं और बिजली विभाग में लाइनमैन थे। इनकी लुहारी की जमीन गांव से फोरलेन निकलने के बाद करोड़ों रुपये कीमत की हो गई थी। इसके अलावा इनकी ढोढर गांव की जमीन भी फोरलेन के कारण करोड़ों रुपए कीमत की हो गई थी। इन लोगों ने लुहारी गांव का सौदा भी किया था। बाद में जून 2023 में भाइयों के बीच संपत्ति का बंटवारा हुआ। बंटवारे की घटना के दो-तीन दिन बाद ही निर्मला का पति प्रकाश राठोड़ जो कि निजी स्कूल में शिक्षक था, घर से गया तो फिर नहीं लौटा। बाद में उसका शव सनावद फंटे के नजदीक एक खेत से मिला। सू़त्रों की माने तो उसने संपत्ति विवाद के बाद सुसाइड का कदम उठाया था और सुसाइड नोट में भी इस बात का जिक्र किया था कि संपत्ति बंटवारे से उसकी पत्नी खुश नहीं है।
दो बच्चे हैं निर्मला-प्रकाश के
मृतका निर्मला के दो बच्चे कार्तिक और प्रीति है। कार्तिक नवोदय स्कूल में पढ़ता है जबकि निर्मला खुद अपनी बेटी के साथ सास-ससुर से अलग घर लेकर वहां रहती थी। बताते हैं कि निर्मला अपने बच्चों को भी ससुराल वालों से मिलने से रोकती थी।
पूरे घटनाक्रम का जिम्मेदार निर्मला को मानता था आरोपी
आरोपी सुरेश यह पूरे घटनाक्रम जिसमें भाई प्रकाश की मौत, उसकी पत्नी निर्मला का घर से अलग रहकर दूसरों से मेलजोल रखना, प्रकाश के बच्चों से बातचीत नहीं करने देना जैसी घटना का जिम्मेदार निर्मला का मानता था और संभवतः इन्हीं कारणों से उनसे निमर्मतापूर्ण तरीके से उसकी हत्या कर दी।