Uncategorized

शाहदरा के सीमापुरी में घर के अंदर मिले महिला और 4 बच्चों के शव…

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक महिला और उसके 4 बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, मामला शाहदरा के सीमापुरी इलाके का है. स्थानीय थाना पुलिस का कहना है कि महिला और  4 बच्चों के शव उनके घर के अंदर ही मिले हैं. अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि प्रथमदृष्टया ये मामला हत्या के बाद आत्महत्या करने का लग रहा है. महिला ने पहले अपने बच्चों की हत्या की है और उसके बाद आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा. वहीं अब पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही महिला के रिश्तेदारों व परिजन से भी संपर्क किया जा रहा है।

वहीं, पुलिस को शक है कि पूरे परिवार की हत्या भी की जा सकती है. इसी के चलते आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही लोगों से किसी भी तरह की संदिग्‍ध गतिविधि को लेकर भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, मौके पर डॉग स्‍क्वैड भी पहुंच गई है और हर पहलू पर सघनता के साथ जांच की जा रही है।

बता दें कि पिछले साल नवंबर महीने भी समयपुर बादली इलाके में घर के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. तब सिरसपुर गांव में एक मकान से 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया था. पुलिस के मुताबिक घर में मिले शव एक ही परिवार के थे. जिनमें पति, पत्नी और 2 बच्चों के शव थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक परिवार के मुखिया यानी पति द्वारा पत्नी, बच्चों की हत्या (Murder) करने के बाद आत्महत्या करने का शक था. तब पुलिस का कहना था कि ये पारिवारिक कलह का मामला लग रहा है. बताया जा रहा था कि पत्नी 2 महीने से अलग रह रही थी. अभी 2 दिन पहले ही वो वापस आई थी. अमित फैक्ट्री में जॉब करता था. इस मकान में किराए पर पूरा परिवार रह रहा था. पिछले कमरे में अमित ने फांसी लगाई है. बच्चों और पत्नी को जहर देकर मारने का शक था।

Related Articles

Back to top button