Dog attack: उज्जैन में दर्शनार्थी पर कुत्ते का हमला
Dog attack: सुबह-सुबह की घटना, लोगों ने बचाया तब तक जख्म दे गये पैर मेें

Dog attack: उज्जैन में बढ़ते स्ट्रीट डॉग अब जानलेवा होने लगे हैं। सोमवार 20 नवंबर की सुबह ढाबारोड पर स्ट्रीट डॉग ने गेबी हनुमान मंदिर जा रहे नियमित दर्शनार्थी पर हमला कर दिया। दर्शनार्थी बच पाता तब तक डॉग ने पैर जख्मी कर दिया।
यह घटना सराफा बाजार के संदीप भारद्वाज क्षेत्र में ही व्यापार करते है। वह प्रतिदिन सुबह पैदल ढाबारोड गेबी हनुमान मंदिर दर्शन करने जाते है। सुबह जब वह मंदिर जा रहे थे, उसी दौरान स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। संदीप भारद्वाज बच पाते डॉग ने उनका एक पैर पकड़ लिया था। लोगों ने घटनाक्रम देख दौड़ लगाई और संदीप को स्ट्रीट डॉग से बचाया, लेकिन डॉग के पैर पकडऩे से संदीप ज मी हो गये थे। उनके पैरों से खून बहने लगा था। लोगों ने उन्हे सुरक्षित जगह बैठाया और परिजनों को जानकारी दी। संदीप को जिला अस्पताल लाया गया।
गली-गली बढ़ी स्ट्रीट डॉग की संख्या
शहर में एक बार फिर से स्ट्रीट डॉग की संख्या काफी अधिक दिखाई देने लगी है। गलियों से लेकर मुख्य मार्गो तक दिनभर झुंड में स्ट्रीट डॉग घूमते रहते है। रात में इनका आतंक काफी बढ़ जाता है। यह बाइक सवारों के पीछे काफी दूर तक दौड़ते है। जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। पूर्व में स्ट्रीट डॉग के हमलों के कई मामले और पीछे दौडऩे पर दुर्घटना होने की खबरे भी सामने आ चुके है। नगर निगम के पास स्ट्रीट डॉग को पकडऩे का जि मा है, लेकिन शहर में दिखावे की कार्रवाई हो रही है। निगम कर्मचारी शहर में निकलते है और 2-4 स्ट्रीट डॉग पकडक़र उन्हे एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में छोड़ आते है। जिससे इनका आतंक कम होता दिखाई नहीं दे रहा है।
रेलवे प्लेटफार्म से मिली वृद्ध की लाश
रेलवे स्टेशन से सोमवार सुबह एक वृद्ध का शव जीआरपी ने बरामद किया है। जीआरपी ने बताया कि वृद्ध का शव प्लेटफार्म नबंर 1 से मिला है, जिसकी उम्र 65 से 70 वर्ष प्रतीत हो रही है। उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। उसके पास से सिर्फ रोटी मिली है। संभावना है कि वह बाहर से आया था, हुलिये से भिक्षावृति कर जीवन यापन करने वाला लग रहा है। मामले में मर्ग कायम किया गया है।