मध्यप्रदेश

चीनी मिल में बनी होटल को धूल चटाई

रतलाम के परफेक्ट पॉटरीज की जमीन पर प्रशासन की कार्रवाई

माचार आज

रतलाम शहर के चीनी मिल यानी परफैक्ट पॉटरीज की जमीन पर बनी एक होटल को 18 जनवरी को प्रशासनिक अमले ने धूल चटा दी। यह होटल अतिक्रमण की श्रेणी में आती थी। प्रशासन की इस कारवाई से अतिक्रमणकर्ता मं हडक़ंप है।
रतलाम नगर निगम अमले द्वारा औद्योगिक क्षेत्र स्थित बंद पड़ी परफेक्ट पॉटरीज की जमीन पर अवैध रूप से बनी एक होटल को तोड़ दिया।

एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि बंद पड़े परफेक्ट पॉटरी की जमीन पर एक होटल बनी हुई थी जिसका मामला न्यायालय में था न्यायालय से स्टे खारिज होने के बाद उद्योग विभाग ने उक्त अतिक्रमण हटवाने के लिए जिला प्रशासन से निवेदन किया जिसके बाद उक्त निर्माण को नगर निगम के अमले ने तोड़ दिया है। उल्लेखनीय हैं परफेक्ट पॉटरीज जिसे चीनी मिल के नाम से भी जाना जाता था, की जमीन में शिव मंदिर बना हुआ है क्षेत्रवासियों व दुकानदारों के अनुसार मंदिर ट्रस्ट द्वारा कुछ दुकानें निर्मित की गई है तथा उसका नियमित किराया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिया जाता है। उक्त दुकानों को भी खाली करने के मौखिक आदेश निगम अधिकारियों ने दिए हैं जिसके बाद क्षेत्र अन्य गुमटीधारको में हडक़ंप मच गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम अभिषेक गहलोत, सीएसपी हेमंत चौहान ,तहसीलदार गोपाल सोनी व औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
00000

Related Articles

Back to top button