election-2023 update: भाजपा प्रत्याशी मोहन यादव के समर्थन में घड़ी-राशन वितरण महंगा पड़ा
election-2023 update: पार्षद निर्मला परमार और उनके पति के विरूद्ध एफआईआर दर्ज

election-2023 update : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-217 उज्जैन-दक्षिण के आरओ धीरेंद्र पाराशर के निर्देश पर भाजपा पार्षद श्रीमती निर्मला परमार व उनके पति करण परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार के खिलाफ नायब तहसीलदार अनिल मोरे की शिकायत पर थाना माधव नगर में एफआईआर दर्ज की गई।। उन्होंने सोमवार को वार्ड में मतदाताओं को खाद्य सामग्री बांटी थी। जिसकी शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची थी। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद वायरल हुए वीडियो के आधार पर भाजपा के उज्जैन दक्षिण से उम्मीदवार डॉ. मोहन यादव द्वारा खाद्य सामग्री और घडी बांटने के आरोप लगे थे जिसके बाद कांग्रेस नेता अजित सिंह ने इस पर आपत्ति लेते हुए चुनाव आयोग को मामले में सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी , जिस पर कार्यवाही करते हुए नायब तहसीलदार मोरे ने माधव नगर थाने में धारा 171 और 188 में एफआईआर दर्ज कराई है।
आचार संहिता का उल्लंंघन हुआ
आरओ पाराशर के मुताबिक वार्ड-53 की पार्षद निर्मला परमार और उनके पति करण परमार द्वारा वार्ड में खाद्य सामग्री के पैकेट का वितरण किये जाने का कृत्य आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आया है। इस पर उनके विरूद्ध आरपी एक्ट-1951 की सुसंगत धारा तथा आईपीसी की धारा-171 के सुसंगत उपखण्डों एवं धारा-188 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कराया जाकर कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश एआरओ व एफएसटी दल प्रभारी विधानसभा क्षेत्र उज्जैन-दक्षिण अनिल मोरे को दिये थे।
कांग्रेस नेता ने की थी शिकायत
गौरतलब है कि कांग्रेस ने सोमवार रात को वीडियो फोटो जारी कर उज्जैन दक्षिण से बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। कांग्रेस नेता अजित सिंह ने आरोप लगाया कि मंत्री यादव के समर्थकों द्वारा वार्ड 45 एवं 53 में घरों पर जाकर राशन सामग्री बांटी गई है। भाजपा की पार्षद निर्मला पति करण परमार के माध्यम से खाने पीने की सामग्री के साथ अन्य उपहार घरों तक पहुंचाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- dev Diwali : उज्जैन मेें मनाएं देव दिवाली, मिलेगा अदभुत आनंद
जुड़िये Samachar Aaj से – देश, दुनिया, प्रदेश, बॉलीवुड, धर्म, महाकाल मंदिर, रोजगार, बिजनेस, सरकारी योजनाओं आदि कृषि सम्बंधित जानकारियों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp के चैनल ग्रुप ज्वाइन करें।