मध्यप्रदेशराजगढ़

आगरा-बॉम्बे हाइवे पर पचोर के पास डिवाइडर से टकराई कार में लगी आग, 6 लोगों ने कूदकर बचाई जान

समाचार आज । राजगढ़

आगरा-बॉम्बे हाइवे पर पचोर के पास कान्वेंट स्कूल के सामने तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें टकराने के साथ आग लग गई। ड्राइवर सहित वाहन में सवार 6 लोगों ने कार से निकल कर अपनी जान बचाई। घटना में कार सवार 6 लोगों को मामूली चोट आई है। जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से कार में सवार घायलों को पचोर अस्पताल ले गए।

जानकारी के अनुसार, कार में सवार 6 लोग, विनोद(42), जमादार सिंह (65), मानसिंह(14), रमा (35), नैंसी (17), लोकनाथ(11) उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर से गुजरात के सूरत जा रहे थे। जिले के पचोर के पास आगरा बॉम्बे हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे के डिवाइडर से टकरा। उसमें आग लग गई। इसके साथ ही कार से तेज तेज आग की लपटें उठने लगी। इसी दौरान कार में सवार 6 लोगों ने निकल कर अपनी जान बचाई।

Related Articles

Back to top button