देश-दुनियामध्यप्रदेश

First decisions of Mohan Yadav cabinet : मध्य प्रदेश में मांस-अंडा की दुकानों पर लगेगा अंकुश, कायदे में बजेंगे डीजे-लाउडस्पीकर

First decisions of Mohan Yadav cabinet : हर जिले में खुलेंगे प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज : मोहन यादव केबिनेट के पहले निर्णय में ही सनातन की झलक

First decisions of Mohan Yadav cabinet : मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की पहली बैठक की। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। केबिनेट की पहली बैठक में लिये गये अधिकतर निर्णय में सनातनी की झलक दिखाई दे रही है। सबसे पहला निर्णय मांस या अंडे की अवैध दुकानों पर सख्ती करने का लिया गया। साथ ही लाउड स्पीकर/डीजे के इस्तेमाल को लेकर भी अहम आदेश जारी किया गया है।

धार्मिक स्थलों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर/डीजे पर रोक

कैबिनेट बैठक के बाद गृह विभाग ने लाउड स्पीकर/डीजे के इस्तेमाल को लेकर एक आदेश जारी किया है। जिसके मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल या अन्य स्थानों पर तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर/डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा। तय मानकों से ज्यादा तेज आवाज में लाउड स्पीकर नहीं बजाए जाएंगे। शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता जांच करेगा। जिला स्तर पर तीन सदस्यीय उड़नदस्ता गठित किया जाएगा। शिकायत की जांच तीन दिन में पूरी की जाएगी। थाना स्तर पर ऐसे धार्मिक स्थलों की सूची बनाई जाएगी, जहां तेज आवाज में लाउड स्पीकर और डीजे बजाए जाते हैं। इसकी रिपोर्ट 31 दिसंबर 2023 तक सबमिट होगी। इसके लिए जिला स्तर पर वीकली रिव्यू मीटिंग होगी। आदेश के मुताबिक ऐसे मामलों में धर्म गुरुओं से संवाद और समन्वय के आधार पर लाउड स्पीकर को हटाने की कोशिश की जाएगी।

पूजा-अर्चना कर संभाला सीएम पद का कार्यभार

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय पहुंचकर कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री कक्ष में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे। साथ ही मुख्य सचिव वीरा राणा भी मौजूद रहीं।

कैबिनेट बैठक में ये निर्णय लिए गए

  • तय मापदंड के अनुसार ही लाउड स्पीकर/डीजे का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • खुले में मांस या अंडे की दुकान लगाने पर सख्ती होगी। नियमों के तहत व्यवसाय किया जा सकेगा।
  • हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे। जहां नई शिक्षा नीति के तहत सभी प्रकार के कोर्स की पढ़ाई हो सकेगी।
  • स्टूडेंट्स की डिग्री और मार्कशीट के लिए डिजी लॉकर की व्यवस्था की जाएगी। दस्तावेज का एक सुरक्षित डेटा बनेगा। सभी कॉलेज-यूनिवर्सिटी इसे चेक कर सकेंगी। सभी 52 निजी और 16 सरकारी यूनिवर्सिटी में ये लागू होगा।
  • आदतन अपराधियों पर सख्ती होगी। दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। अगर ऐसे अपराधी जमानत पर बाहर आएंगे तो उनकी जमानत निरस्त की जाएगी।
  • तेंदूपत्ता बोनस प्रति बोरा 3 हजार रुपए से 4 हजार रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

Related Articles

Back to top button