उज्जैन

बंद कमरे में दोस्त को पीटा, खुद ही वीडियो बनाकर वायरल भी किया

बंद कमरे में दोस्त को पीटने का मामला उज्जैन के पास पंथपिपलई का, अब पुलिस तलाश रही आरोपियों को

बंद कमरे में दोस्त को पीटने का मामला उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलई गांव है। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चार लड़के बेल्ट और लात-घूंसों से युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि बदमाशों ने ही मारपीट का वीडियो भी बनाया, और खुद ही उसे वायरल भी कर दिया।अब वीडियो सामने आने के बाद नानाखेड़ा पुलिस ने चार आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

घटना 7 अक्टूबर सोमवार की बताई जा रही है। घटना के दौरान अपने साथ हुई मारपीट के डर से युवक ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। बुधवार को उसने केस दर्ज कराया। पीड़ित का कहना है कि उसके दोस्त आपस में गाली देकर बात कर रहे थे, उसने मना किया तो वे गुस्से में आ गए और कमरे में बंद कर बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई की। पीड़ित का नाम सरवन मालवीय है। उसने बुधवार को नानाखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। वह एक ढाबे पर वेटर का काम करता है। उसने बताया कि 7 अक्टूबर को अपने दोस्त राहुल ठाकुर के साथ चाय पीने रवि की दुकान पर गया था। यहां चाय पीने के दौरान रवि सूर्यवंशी, लोकेश, चेतन सूर्यवंशी और पंकज प्रजापति आपस में गालियां देकर बात कर रहे थे। सरवन को सुनने में बुरी लगी तो उसने उन्हें गालियां देने से मना किया। जिसके बाद रवि सूर्यवंशी ने बेल्ट से और लोकेश, चेतन और पंकज ने उसे लात-घूंसों से पीटा। पिटाई के चलते सरवन के मुंह, पीठ और पैर में चोट आई। इस दौरान सरवन के दोस्त राहुल ने बीच बचाव किया। सरवन को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग निकले।

सुबह माता मंदिर दर्शन करने गया था, तब भी हुआ था विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित सरवन मालवीय अपने चार दोस्तों के साथ सोमवार सुबह को देवास में टेकरी वाली माता के दर्शन करने गया था। इस दौरान दोस्तों का किसी से विवाद हो गया। झगड़ा होता देख सरवन सभी को छोड़कर वहां से अपने गांव पंथपिपलई भाग आया। सरवन के साछ छोड़कर भागने से दोस्त बेहद नाराज हुए। वे इस बात को लेकर गुस्से में आगबबूला थे कि सरवन झगड़े के बीच उनका साथ छोड़कर अपने गांव भाग गया। माता के दर्शन कर ये सभी वापस लौटे और सोमवार शाम को ही सरवन को बुलाया। सरवन आया तो उसे ये लोग एक कमरे में लेकर गए और ये कहते हुए कि हमारा साथ छोड़कर क्यों भागा था, उसे पीटने लगे। घटना के बाद बुधवार को सरवन ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Related Articles

Back to top button