मध्यप्रदेश

दुर्घटना के बाद धमकी से घबराये बुजुर्ग ने जान दे दी

रतलाम की घटना, धमकी का वीडियो भी हुआ वायरल

समाचार आज

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले मेें एक बुजुर्ग ने धमकी से घबराकर अपनी जान दे दी। 50 वर्षीय बुजुर्ग मुकेश माली रतलाम से अपने घर पलसोड़ा आ रहा था। साथ में उसका बेटा ईश्वर भी था। रास्ते में उनकी कार बाइक से आ रहे राधेश्याम ओर घनश्याम आंजना से टकरा गई। जिसमें बाइक को मामूली नुकसान हुआ। घटना के बाद राधेश्याम और घनश्याम ने मुकेश को बुरी तरह धमकाना शुरू कर दिया। यहां कि धमकाने का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया। इस घटना के बाद धमकी से परेशान होकर मुकेश माली ने जहर पीकर अपनी जान दे दी।
मृतक मुकेश के पुत्र ईश्वर ने बताया कि 16 जनवरी की सुबह वह अपने पिता के साथ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस पलसोड़ा लौट रहे थे। तभी रास्ते में गाड़ी के आगे एक बच्चा आ जाने से कार असंतुलित होकर एक मोटरसाइकिल से टकरा गई। मोटरसाइकिल मालिक ने गाड़ी रुकवा कर विवाद शुरू कर दिया। ईश्वर ने बताया कि उसके पिता ने हाथ जोडक़र उनसे क्षतिग्रस्त गाड़ी की जगह नई गाड़ी दिलवा देने की गुजारिश की। जिसका वीडियो भी राधेश्याम और उसके साथियों ने मोबाइल में बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर डराते-धमकाते रहे। जिससे परेशान होकर उन्होंने जहरीली दवाई पी ली। बहरहाल इस मामले में नामली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Related Articles

Back to top button