दादा-दादी, बेटा-बहू, पोता-पोती ने दिखाए पारंपरिक फैशन के रंग

अग्रवाल समाज के होली मिलन समारोह में हुआ तीन पीढिय़ों का फैशन शो
समाचार आज
अग्रवाल नवयुवक मंडल ने इस वर्ष भी रंगारंग होली मिलन समारोह आयोजित किया जिसमें तीन पीढिय़ों का फैशन शो आयोजित किया गया। जिसमें पारंपरिक परिधानों में दादा-दादी, बेटा-बहू, पोता-पोती शामिल हुए।
अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग (गुमटी वाले) ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अंकित ओमप्रकाश गर्ग आगर मालवा, विशेष अतिथि राजेश अग्रवाल संभागअध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन थे। अध्यक्षता श्री अग्रवाल पंचायत न्यास के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने की। रामघाट स्थित शगुन गार्डन में अग्रवाल नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में अग्रश्री कपल्स ग्रुप ने हाउजी का आयोजन किया। हाउजी का प्रथम पुरस्कार हर्षिता गर्ग को मिला। अंकुर गर्ग ने बताया कि 1 मार्च महाशिवरात्रि महापर्व पर हुए दीपोत्सव में अग्रवाल समाज के घरों में घर-घर दीप जलाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। श्रेष्ठ दीप सज्जा करने वाली सोनाली गर्ग को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग (गुमटी वाले), सचिव मोहित गर्ग, कोषाध्यक्ष अंकुर गर्ग (खलाना वाले), सदस्य प्रतीक अग्रवाल, आयुष चौधरी, गौरव अग्रवाल, अंकित मित्तल, रोहित गोयल, लोकेश मित्तल, उपाध्यक्ष गोविंद गोयल, कोषाध्यक्ष रवि बंसल, मधुर गर्ग, दीपक मित्तल, गोपाल अग्रवाल, शैलेंद्र मित्तल, भाजपा नगर महामंत्री संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।