खुद को समझता है कार्टून केरेक्टर.. और देता है पुलिस को चुनौती

पुलिस ने सचमुच धरदबोचा डोरेमोन को
सोशल मीडिया गैंग पर उभर रहे हैं कम उम्र के अपराधियों से पुलिस भी परेशान
समाचार आज। उज्जैन
कम उम्र का हाल ही में युवा हुआ बदमाश जो खुद कार्टून की दुनिया से बाहर नहीं निकला, खुद को डोरेमोन समझता है और हौंसले देखिये अपराध करने के बाद पुलिस को चुनौती देता है कि पकड़ सकते हो तो पकड़ लो।
यह हिम्मत करने वाले एक बदमाश डोरेमोन उर्फ कृणाल को पुलिस ने 8 जनवरी को धरदबोचा है। डोरेमोन बदमाशों की एक ऐसी गैंग से जुड़ा है जिसमें अधिकतर कम उम्र के युवा हैं और सोशल मीडिया के जरिये ये युवा अपनी बदमाशीभरी कारगुजारियों के कसीदे गढ़ते हैं। ताकि देखनेवालों में इनकी धमक बने। शुरुआत में इस गैंग का सरगना था दुर्लभ कश्यप। उसी ने युवाओं को जोडक़र गैंग बनाई थी। बाद में रंजिशवश उसकी हत्या हेलावाड़ी में कर दी गई। इसके बाद से दुर्लभ के साथी और हेलावाड़ी के बदमाशों में दुश्मनी ठन गई। 28 दिसंबर को हेलावाड़ी का सरफराज सांदीपनि आश्रम के पास एक ढाबे में दुर्लभ के साथी डोरेमोन के हाथ लग गया। डोरेमोन और उसके साथी ने उस पर चाकुओं से हमला किया और दौड़ा-दौड़ा कर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस उसे खोज ही रही थी कि डोरेमान ने इंस्ट्राग्राम पर पुलिस को चुनौती देते हुए पोस्ट डाली कि पकड़ सको तो पकड़ लो। उसके दु:स्साहस को देखते हुए एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर उसे पकडऩे के लिए विशेष टीम गठित की। शुक्रवार को पुलिस ने भैरवगढ़ क्षेत्र से डोरेमोन व उसके साथी महावीर नगर निवासी विनय पिता विष्णु गोस्वामी (19) को धरदबोचा।