heritage-train मध्यप्रदेश की इकलौती हेरीटेज ट्रेन पातालपानी-कालाकुंड फिर निकली सफर पर
heritage-train प्रकृति के बीच घूमने, झरनो का आनंद लेने का है शौक तो घूमिये ट्रेन में, इंदौर होकर जाना होगा

heritage-train : मध्य प्रदेश की इकलौती पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन आज 20 जुलाई से अपने सफर पर निकलने वाली है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानी प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी।
हेरिटेज ट्रेन पावर कार मेंटेनेंस के बाद महू स्टेशन आ चुकी है। इसके साथ ही पातालपानी, टंट्या भील, व्यू पाइंट, कालाकुंड स्टेशन को और बेहतर कर दिया गया है। ट्रेन शनिवार सुबह 11.05 बजे पातालपानी से कालाकुंड के लिए रवाना होगी। जिसे सांसद लालवानी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन संख्या 52965/52966 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन के लिए टिकट की बुकिंग प्रारंभ होने के साथ ही सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक किया जा सकता है। वरिष्ठ पीआरओ प्रदीप शर्मा के अनुसार ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड के बीच करीब 10 किमी लंबे ट्रैक पर सफर तय करेगी। इस ट्रैक पर सफर के दौरान यात्री पातालपानी स्टेशन, पातालपानी वाटर फॉल, वैली ब्रिज, कालाकुंड और टनल के रोमांच का लुत्फ उठाएंगे। पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित किया गया था। इसी के साथ प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पाताल पानी-कालाकुंड तक चलने वाली यह हेरिटेज ट्रेन शुरुआत से ही यात्रियों को खूब रास आई। प्रत्येक वर्ष वर्षा काल में इसका संचालन किया जा रहा था। बता दें कि यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में बिछाई गई थी। कुछ वर्ष पहले इस ट्रैक को बंद करने की योजना थी, लेकिन पर्यटन स्थल को देखते हुए यहां छोटी ट्रेन चालू रखी गईं। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुरुआत में पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन दो विस्टाडोम सी-1 और सी-2 (एसी चेयर-कार) कोच और तीन नॉन एसी डी-1, एसी डी-2 और डी-3 कोच के साथ चलेगी। हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने का अलग-अलग टिकट लेना होगा। विस्टाडोम के एक कोच में 60 सीट है। इसमें एसी चेयर-कार का किराया 265 रुपए, जबकि नॉन एसी चेयर-कार का किराया 20 रुपए प्रति टिकट हैं। नॉन एसी चेयर-कार के तीन कोच हैं। ट्रेन संख्या 52965/52966 पातालपानी- कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन में टिकट की बुकिंग सभी पीआरएस काउंटर, आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या रिजर्वेशन सेंटर से की जा सकती है।
सुबह 11 बजे पाताल पानी से मिलेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 52965 पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन सुबह 11.05 बजे पातालपानी से चल कर 13.05 बजे कालाकुंड पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 52966 कालाकुंड-पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चल कर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी। हेरिटेज ट्रेन पातालपानी से कालाकुंड 2 घंटे में पहुंचती है। वापसी में काला कुंड से पातालपानी तक आने में ट्रेन को एक घंटा लगता है। ट्रेन काला कुंड पहुंचने के बाद वहां लोगों को घूमने के दौरान करीब दो घंटा खड़ी रहेगी। इस दौरान यात्री कालाकुंड के झरने और पहाड़ों की सैर कर सकेंगे।
उज्जैन से ऐसे पहुंचे सफर के लिए
हेरीटेज ट्रेन का सफर करने के लिए उज्जैन के यात्रियों को महू पहुंचना होगा वहां से पातालपानी से ट्रेन मिलेगी। इसके लिए इंदौर तक का सफर बस या ट्रेन से किया जा सकता है लेकिन आगे का सफर फिलहाल बस से ही तय करना होगा। हालांकि सूत्रों ने संकेत दिये हैं कि शीघ्र ही रेलवे इंदौर-महू-पातालपानी के बीच का ट्रैक शुरू करने वाली है। ऐसा होते ही रतलाम की ओर से आने वाली डेमू को इंदौर से महू-पातालपानी तक बढ़ाया जायेगा। ऐसी स्थिति में इंदौर से सीधी ट्रेन पाताल पानी के लिए मिल सकेगी।