महंगी गिफ्ट भेज रहा हूं यूके से, झांसा देकर ठग लिये 62 लाख

मेट्रोमोनियल साइट के जरिये संपर्क कर शादी के झांसे में लिया, पुलिस पुलिस कर रही है जांच
समाचार आज । पुणे
भारत मेट्रोमोनियल एप से दोस्ती कर एक युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर एक महिला से 62 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। आरोपी ने खुद को यूके में सिविल इंजीनियर बताकर महिला को शादी करने का झांसा दिया और यूके में महंगी गिफ्ट भेजने के लिए विभिन्न दस्तावेजों के नाम पर 61 लाख 99 हजार 768 रुपए ठग लिये। यह पूरा मामला 9 दिसंबर 2021 से 15 जनवरी 2022 के बीच का है।
37 वर्षीय नेहा पिता सतप्रकाश पवार निवासी-वाकड़, मूल निवासी-करनाल हरियाणा ने इस घटना की शिकायत वाकड़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है। नेहा की शिकायत पर आरोपी नतिश राजेश के खिलाफ उसके मोबाइल नंबर और ईमेल के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है।
आरोपी से नेहा की पहचान भारत मेट्रोमोनियल एप के माध्यम से हुई थी। इसी दोस्ती के चलते दोनों के बीच वाट्सअप कॉल, वीडियो कॉल और नार्मल कॉल से बात होने लगी। आरोपी ने खुद को यूके में इंजीनियर होना बताया. इसके बाद उसने नेहा के साथ दोस्ती बढ़ा ली और भारत आ कर शादी करने और यहीं की नागरिकता लेेेने का झांसा दिया। आरोपी ने नेहा कि बताया कि उसने यूके से उसके पते पर लगेज भेजा है। इसके बाद एक महिला कस्टम अधिकारी और आरबीआई कर्मचारी के रूप में दो व्यक्तियों ने बात की तथा महिला का विश्वास हासिल कर लिया। इसके बाद कस्टम अधिकारी बन कर बात करने वाली महिला ने फरियादी को बताया कि उसका लगेज एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है. इसको छुड़वाने के लिए विभिन्न प्रकार के टैक्स, फाइन और प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी। उन्होंने फरियादी महिला ने 61 लाख 99 हजार 768 रुपए इन सभी बातों के लिए बैंक में जमा करवा लिए. इसके बाद भी सामान नहीं मिलने पर महिला को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले की जांच उपनिरीक्षक गणेश तोरगल कर रहे हैं.