IIM इंदौर प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी: औसत वेतन में उछाल, लेकिन सबसे बड़ा पैकेज 30 लाख घटा
IIM इंदौर 225 से ज़्यादा कंपनियां आईं, जिनमें 50 नई कंपनियां भी शामिल

इंदौर: भारतीय प्रबंधन संस्थान IIM इंदौर ने आखिरकार अपने 2024-26 बैच की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, औसत सालाना वेतन (एवरेज सैलरी) में बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले पांच सालों में सबसे ज़्यादा है। हालांकि, सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पिछले बैच की तुलना में इस बार का सबसे बड़ा पैकेज (हाईएस्ट पैकेज) 30 लाख रुपये कम रहा है।
एवरेज सैलरी बढ़ी, हाईएस्ट पैकेज घटा
IIM इंदौर के 2024-26 बैच को औसत 29.57 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है, जो संस्थान के लिए एक नया रिकॉर्ड है। वहीं, पिछले साल का सबसे बड़ा पैकेज 1 करोड़ रुपये था, जबकि इस साल यह गिरकर 70 लाख रुपये पर सिमट गया। यह बदलाव ऐसे समय में हुआ है जब IIMs में प्लेसमेंट सीजन आमतौर पर दिसंबर से जनवरी के बीच चलता है और रिपोर्ट मार्च तक आ जाती है। इस बार रिपोर्ट जारी होने में काफी देरी हुई, जिससे कई तरह के सवाल उठ रहे थे।
सेक्टर-वार प्लेसमेंट का हाल
रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा 35.4% छात्रों को कंसल्टिंग सेक्टर में नौकरी मिली, जिसमें अधिकतम पैकेज 36 लाख रुपये तक रहा। इसके बाद, जनरल मैनेजमेंट, ऑपरेशंस और एचआर सेक्टर में 26.4% छात्रों को नौकरी मिली, जिनमें सबसे बड़ा पैकेज 54 लाख रुपये का था।
- आईटी और एनालिटिक्स: इस सेक्टर से सबसे बड़ा पैकेज 70 लाख रुपये का ऑफर हुआ, जिसे 10.4% छात्रों ने चुना।
- फाइनेंस: 14.5% छात्रों को फाइनेंस सेक्टर में जॉब मिली, जिसमें अधिकतम 60 लाख रुपये का पैकेज था।
- सेल्स और मार्केटिंग: 13.2% छात्रों को इस सेक्टर में अधिकतम 65 लाख रुपये तक के ऑफर मिले।
आर्थिक मंदी के बावजूद मजबूत प्लेसमेंट
प्लेसमेंट रिपोर्ट में संस्थान ने वैश्विक आर्थिक मंदी का भी जिक्र किया है। इसके बावजूद, संस्थान का दावा है कि 2023-25 बैच के फाइनल प्लेसमेंट के नतीजे काफी अच्छे रहे हैं। इस साल प्लेसमेंट के लिए 225 से ज़्यादा कंपनियां IIM इंदौर आईं, जिनमें 50 नई कंपनियां भी शामिल थीं। इससे यह साबित होता है कि बड़ी कंपनियां अच्छे टैलेंट के लिए अभी भी IIM इंदौर को प्राथमिकता देती हैं।