ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 31 जुलाई, अब नहीं मिलेगी और मोहलत

समाचार आज
इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। इंडिविजुअल और सैलरीड एम्पलॉई जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं है उनके लिए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR 31 जुलाई तक दाखिल किया जा सकता है। अभी भी कई टैक्सपेयर्स ने अपना रिटर्न दाखिल नहीं किया है, इस उम्मीद में कि सरकार ITR फाइल करने की डेडलाइन को बढ़ा सकती है। हालांकि, रेवेन्यू सेक्रेटरी तरुण बजाज ने स्पष्ट किया कि केंद्र 31 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने पर विचार नहीं कर रहा है।
अभी तक 2 करोड़ से ज्यादा रिटर्न फाइल
हाल के एक सर्वे से पता चला है कि 50% से ज्यादा टैक्सपेयर्स ने अभी तक ITR दाखिल नहीं किया है और 37% ने कहा कि डेडलाइन तक ऐसा करना मुश्किल है। IT विभाग के अनुसार, ई-फाइलिंग सिस्टम के माध्यम से अब तक साल 2022-23 के लिए 2 करोड़ से ज्यादा रिटर्न जमा किए जा चुके हैं। रेवेन्यू सेक्रेटरी ने कहा, ‘लोग सोच रहे थे कि तारीखें बढ़ जाएंगी क्योंकि पहले के समय में ऐसा ही होता आया है। इस कारण से शुरुआत में रिटर्न दाखिल करने की रफ्तार धीमी थी, लेकिन अब रोजाना 15-18 लाख रिटर्न जमा हो रहे हैं। आने वाले दिनों में ये बढ़कर 25-30 लाख हो सकते हैं।