Uncategorized

सांसद के बोल बचन से जैन समाज नाराज, राष्ट्रपति के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

महिदपुर रोड से सुरेश परिहार की रिपोर्ट

जैन श्री संघ एवं युवक महासंघ इकाई महिदपुर रोड के द्वारा राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के नाम महिदपुर रोड थाना प्रभारी को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा जैन समाज के खिलाफ अभद्र आपत्तिजनक टिप्पणी संसद सदन में की गई जिसकी जैन समाज घोर निंदा करता है।
सर्वविदित है कि जैन समाज शुद्ध शाकाहारी के रूप में जाना जाता हूं मगर टीएमसी सांसद द्वारा की गई टिप्पणी जैन समाज की भावनाओं विचारों एवं मूल्यों को को आघात पहुंचाने वाली है। जैन समाज प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से अनुरोध करता है कि टीएमसी सांसद द्वारा लिखित में माफी मांगने के आदेश दिए जाए एवं उनके इस अंश को लोकसभा के रिकॉर्ड से हटाया जाए। जैन समाज सत्य,अहिंसा परमो धर्म के सिद्धांत पर चलता है एमसी सांसद अगर माफी नहीं मांगता है तो आने वाले समय में जैन समाज उग्र आंदोलन करेगा।

उक्त विचार थाना प्रभारी के समक्ष ज्ञापन देकर जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चौरडिंया, युवक महासंघ अध्यक्ष मनीष जैन एवं यतींद्र भंडारी , रमेश चंद बोथरा समरथ चोरर्डिया रितेश भंडारी ,सचिन भंडारी, संतोष बोथरा संजय चोरर्डिया संदीप भंडारी,पीयूष चतर अरविंद बरडिया एवं सकल समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया। यह जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी

Related Articles

Back to top button