मध्यप्रदेशराजगढ़

अंजनीधाम पर कलशारोहण समारोह भव्य स्तर पर होगा

हनुमान जयंती पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासन, कलेक्टर-एसपी ने समझी व्यवस्थाएं

समाचार आज । ब्यावरा से गोविंद बड़ोने

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर क्षेत्र की प्रसिद्ध धार्मिक एवं रमणिक स्थल श्री अंजनीलाल धाम पर आयोजित कलशारोहण समारोह सहित विभिन्न आयोजन को लेकर रविवार को सांसद विधायक की मौजूदगी में कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक मार्गदर्शन दिया.

मंदिर ट्रस्ट परिवार के आग्रह पर सांसद रोडमल नागर, विधायक रामचन्द्र दांगी, कलेक्टर हर्ष दीक्षित, एसपी प्रदीप कुमार शर्मा रविवार सुबह मंदिर धाम पर पहुंचे। पुलिस-प्रशासन, नगरपालिका, विद्युत मंडल के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में मंदिर पर होने वाले सभी आयोजनों के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए इसकी तैयारियों, सावधानियों, सुविधाओं व व्यवस्थाओं के संबंध में विचार-विमर्श हुआ. कलेक्टर दीक्षित एवं एसपी शर्मा ने आयोजन को लेकर पुलिस -प्रशासन की ओर से सदैव पूर्ण सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर श्री दीक्षित ने कहा कि मंदिर के आयोजन में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को मंदिर तक आने में दिक्कत न हो इसके लिए सडक़ दुरूस्तिकरण, यातायात व्यवस्था, पानी निकासी, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि के व्यापक इंतेजाम करने के निर्देश एसडीएम व सीमओ को दिए.

एसपी श्री शर्मा ने पुलिस जवानों की पर्याप्त व्यवस्था करने, सुरक्षा की दृष्टि से व पार्किंग को लेकर आवश्यक मार्गदर्शन देते हुए एसडीओपी व देहात तथा शहर थाना प्रभारियों को आवश्यक इंतेजाम करने के निर्देश दिए. कलेक्टर, एसपी ने कहा कि मंदिर धाम पर आने वाले हर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मंदिर ट्रस्ट परिवार स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ बैठकर व्यापक कार्ययोजना बनाएं. हमारे द्वारा इसमें हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा.

सांसद रोडमल नागर ने कहा कि यह आयोजन धार्मिक कार्यक्रमों में एक मिसाल बने ऐसे सामूहिक प्रयास किए जाए. यह प्रसन्नता की बात है कि मंदिर ट्रस्ट परिवार आयोजन से नगर वर्ग, समाज को जोडऩे का प्रयास कर रहा है. उन्होंने पुलिस-प्रशासन से आग्रह किया कि क्षेत्र के उक्त प्रमुख धार्मिक स्थल की गरिमा के अनुसार आयोजन में अपना हर संभव सहयोग प्रदान कर इसकी सफलता में अपनी प्रभावी भूमिका अदा करें. सांसद ने आयोजन को पर्यावरण हितेषी बनाने पर जोर दिया.

मंदिर ट्रस्ट परिवार की ओर से अध्यक्ष कैलाश गुप्ता टाटा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया.

विधायक रामचन्द्र दांगी ने कहा कि यह आयोजन समूचे क्षेत्र के लिए अद्वितीय हो इसका पूरा प्रयास सामूहिक तौर पर किया जायेगा. मंदिर ट्रस्ट परिवार द्वारा सभी के विचारों, सुझावों को आगे रखते हुए कार्य कर रहा है। इससे सभी के मन में आयोजन को लेकर अपार उत्साह का वातावरण है. इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य पूर्व विधायक नारायण सिंह पंवार, एसडीएम संजय उपाध्याय, एसडीओपी किरण अहिरवार, तहसीलदार महेन्द्र सिंह, सीएमओ सुषमा धाकड़, थाना प्रभारी शहर राजपाल सिंह राठौड़, देहात आदित्य सोनी, एई विद्युत उमेश विश्वकर्मा, सब इंजीनियर एम के दीक्षित, पटवारी श्रीनाथ पालीवाल सहित मंदिर ट्रस्ट परिवार के सभी प्रमुख सदस्य मौजूद थे. मंदिर ट्रस्ट परिवार की ओर से अध्यक्ष कैलाश गुप्ता टाटा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया.

Related Articles

Back to top button