देश-दुनियाउज्जैन

कलीम गुड्डू का आरोपी बेटा दानिश पकड़ा गया, नानी के घर काट रहे थे फरारी

कलीम गुड्डू की हत्या के बाद बेटा दानिश साथी सोहराब के साथ झोंकर के जंगलों छिपकर बैठा था, पुलिस ने धरदबोचा

कलीम गुड्डू हत्याकांड मामले में 18 अक्टूबर को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पूर्व पार्षद और होटल व्यवसायी कलीम उर्फ गुड्डू की हत्या का मुख्य आरोपी छोटा पुत्र दानिश और उसका साथी सोहराब झोकर के जंगलों से गुरुवार दोपहर पकड़ा गए हैं। मक्सी के आगे झोंकर में सोहराब की नानी का घर हैं इतने दिनों से आरोपी संभवत: उन्हीें के घर पर थे। हत्याकांड में चार-पांच और लोगों के नाम सामने आ सकते हैं फिलहाल पुलिस ने गुड्डू कलीम के समधी को भी संदेह के घेरे में लिया है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

तीन दिन पहले राजस्थान में होने की सूचना मिली

तीन दिन पहले पुलिस को दोनों आरोपियों की लोकेशन राजस्थान के अजमेर की मिली थी। जिसके चलते पुलिस की एक टीम दो दिनों से अजमेर में डेरा डाले हुए थी। गुरुवार 18 अक्टूबर की सुबह पुलिस को मुखबिर से दानिश और सोहराब के मक्सी के आगे झोंकर में होने की सूचना मिली।

जंगल में छिपकर बैठे थे

नीलगंगा थाने के टीआई विवेक कनोडिया ने बताया पुलिस टीम ने झोंकर पहुंचकर तफ्तीश की यहां सोहराब की नानी का घर है। पुलिस ने उसकी नानी के घर दबिश दी लेकिन वे वहां नहीं मिले। यहां फिर आरोपियों के जंगल में होने की सूचना मिली तो पुलिस ने जंगल में पहुंचकर दानिश और सोहराब को गिरफ्तार किया। हत्याकांड में इस्तेमाल की गई पिस्टल अभी बरामद नहीं हुई है।

बड़े बेटे के ससुर पर संदेह

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में तीन-चार और आरोपियों के शामिल होने की संभावना है। पुलिस ने गुड्डू कलीम के समधी (बड़े बेटे आसिफ उर्फ मिंटो के ससुर ) को भी संदेह के घेरे में लिया है। हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल वह सातवां आरोपी है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस एक-दो दिन में इस मामला का एक बार और संपूर्ण खुलासा कर सकती है। जिसमें दो-तीन और आरोपी सामने आ सकते हैं। कलीम की हत्या के बाद आसिफ सीधे ससुर नासिर लाला से इंदौर रोड पर मिला था। इसके बाद नासिर लाला घर आया और अपनी बेटी आसिफ की पत्नी नगमा को अपने साथ मायके ले गया। आसिफ की पत्नी नगमा की भी संदेहास्पद भूमिका है। नगमा को हत्याकांड के पूर्व इस पूरे घटनाक्रम के होने की जानकारी थी। हत्या के समय नगमा भी गुड्डू कलीम के घर में ही थी। सुबह दानिश द्वारा कलीम को गोली मारे जाने के बाद नगमा के पिता नासिर लाला उसे अपने साथ ले गया।

ये है पूरा घटनाक्रम

11 अक्टूबर 2024 की सुबह पूर्व पार्षद कलीम गुड्डू की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। सुबह 4.30 बजे दानिश ने ही घर में घुसकर सोते हुए उसके पिता गुड्डू को सिर में गोली मारकर हत्या की थी। हत्याकांड के पूरे षड्यंत्र में गुड्डू की पत्नी नीलोफर बड़ा बेटा आसिफ उर्फ मिंटो, आसिफ के दोस्त सोहराब और जावेद शाह भी शामिल थे। इसके अलावा पुलिस ने हत्याकांड से पूर्व हत्या की कोशिश करने वाले इमरान उर्फ अभिषेक खान को गिरफ्तार कर लिया था। इमरान ने हत्या से एक सप्ताह पूर्व इंदौर रोड पर कलीम पर गोली चलाई थी। ये सभी मुख्य षड्यंत्रकारी और हत्या के आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं अब तक वे चेहरे सामने नहीं आए हैं जो पर्दे के पीछे हैं। पुलिस को इस हत्याकांड में और भी लोगों की संदिग्ध भूमिका मिली है। जिसमें मिंटो का ससुर नासिर लाला का नाम भी सामने आ रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।

अभियुक्तगण नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू तथा अकरम भी पुलिस अभिरक्षा में, समीर फरार

इस पूरे मामले में देर रात पुलिस द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि नीलगंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत वजीर पार्क कालोनी में पूर्व पार्षद गुड्डू उर्फ कलीम पिता वजीर खान उम्र 60 साल की उसके निवास पर सुबह सुबह अज्ञात व्यक्तियो द्वारा सिर में गोली मारकर सोते समय हत्या कर दी गई। उज्जैन पुलिस द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए चंद घंटो में हत्याकाण्ड का खुलासा कर 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया था। प्रकरण के आरोपी दानिश एवं सोहराब घटना के बाद से लगातार फरार चल रहे थे। फरार आरोपियों के अजमेर राजस्थान में होने के बारे में ज्ञात होने पर तत्काल एक पुलिस टीम को अजमेर राजस्थान रवाना किया गया जहां पर लगातार टीम द्वारा तलाश करने पर आरोपी एक मोबाइल की दुकान के कैमरे फुटेज में दिखाई दिए, मोबाइल दुकान पर काम करने वाले व्यक्ति से पूछताछ करने पर दोनो आरोपीयो का स्वयं का दोस्त होना बताया एवं आरोपीयो द्वारा स्वयं के खर्चे हेतु उधार रूपये की मांग की। उक्त व्यक्ति द्वारा पैसे नही होने का बोलकर इंकार करने पर दोनो आरोपीयो ने इंदौर–मक्सी की तरफ जाने के बारे में बताया ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उज्जैन (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, थाना प्रभारी नीलगंगा विवेक कानोडिया को फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु जानकारी एकत्रित कर फरार आरोपीगणो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।

थाना नीलगंगा की टीम द्वारा लगातार फरार आरोपियो दानिश एवं सोहराब के संबंध में मिलने के संभावित स्थानो पर लगातार दविश दी गई जिस पर आज 18 अक्टूबर 2024 को आरोपीयो के झोकर मक्सी जिला शाजापुर के पास पसलाबद डैम के पास होने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी दानिश व सोहराब को घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की सियाज कार सहित अभिरक्षा में लिया गया। आरोपीयो से मृतक गुडड् उर्फ कलीम की हत्या का प्रयास एवं हत्या कारित करने में प्रयुक्त हथियारों के संबंध में पूछताछ जारी है। आरोपीगण से पूछताछ उपरांत अन्य अभियुक्तगण नासिर लाला, जफर उर्फ मोनू तथा अकरम खान द्वारा पूर्व से हत्या के षडयंत्र में शामिल होने, फरार आरोपीगण को संरक्षण दिये जाने एवं फरारी काटने में सहयोग देने के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर उपरोक्त को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। अन्य आरोपी समीर पिता साहबु‌द्दीन द्वारा नि. झोंकर मक्सी द्वारा भी संरक्षण देने व फरारी में सहयोग देने के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसकी तलाश जारी है।

प्रकरण में घटना दिनांक 11.10.2024 को पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गुड्डु उर्फ कलीम की षडयंत्र पुर्वक हत्या करने वाले आरोपीगण उसकी पत्नी निलोफर, बड़ा लड़का आसिफ उर्फ मिन्टु, आसिफ उर्फ मिन्टु का दोस्त जावेद तथा अभिषेक खान उर्फ इमरान की गिरफ्तारी पुर्व में की जा चुकी है।

अपराधियों की धर पकड़ में सराहनीय भूमिका

थाना प्रभारी नीलगंगा निरीक्षक विवेक कानोडिया, उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिहं परिहार, प्रआर. 1246 राहुल सिहं कुशवाह, प्रआर. प्रेम सवरवाल, प्रआर. 193 मंगल टैगोर, प्रआर. 1298 हरेन्द्र सिहं तोमर, आरक्षक 1926 लोकेश एवं आरक्षक 448 दीपक दिनकर की सराहनीय भूमिका रही ।

 

यह भी पढ़ें

पूर्व पार्षद की हत्या, उज्जैन की सनसनीखेज घटना, सोते वक्त गोली मारी

गुड्डू कलीम की हत्या के पहले ऐसे क्या हालात बने कि बेटे-पत्नी को नागवार गुजरे और मार डाला….

Related Articles

Back to top button