love-marriage-in-ujjain : कांग्रेस नेता की पुत्री ने प्रेम विवाह के बाद इंदाैर हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा
love-marriage-in-ujjain : पिता पर लगाया धमकाने का आरोप, पति व ससुरालजनों की सुरक्षा मांगी

love-marriage-in-ujjain : उज्जैन के आदर्श पिता दिलीप मिश्रा निवासी लक्ष्मीनगर द्वारा कांग्रेस नेता की पुत्री से प्रेम विवाह करने का मामला सामने आया है। विवाह एक माह पहले 5 मार्च को हुआ है। अब 3 अप्रैल को पुजारी व उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग करते हुए पत्नी ने हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग की है। इंदौर हाईकोर्ट में बुधवार को इन्होंने बताया कि दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया है। युवती का कहना है कि उसके पिता को यह शादी मंजूर नहीं। वे उज्जैन में कांग्रेस के नेता हैं। उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए दोनों को सुरक्षा दी जाए।
शिकायतकर्ता युवती अवनी शुक्ला ने कोर्ट को बताया कि उनके पिता रवि शुक्ला कांग्रेस नेता हैं। वे मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव हैं। पिता को मेरी और मेरे पति आदर्श मिश्रा की शादी पसंद नहीं। हमारी शादी को एक माह हो गया। लेकिन हमें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इससे हम दोनों काफी परेशान हैं। अवनी ने वीडियो जारी कर कहा कि उसे अपने पति आदर्श और सास ससुर की भी चिंता है। इसलिए वे बुधवार को अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट पहुंचे। इंदौर से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बेटी अवनी शुक्ला के हाई कोर्ट पहुंचने की जानकारी लगी तो पिता रवि शुक्ला भी कोर्ट पहुंच गए थे। यहां पति आदर्श मिश्रा और उसके परिवार के लोग पहले से मौजूद थे। दोनों परिवार के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके चलते पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। पुलिस ने दोनों परिवारों को अलग-अलग किया। अवनी ने हाईकोर्ट परिसर में पिता पर पति आदर्श से धक्का-मुक्की करने और धमकाने का आरोप लगाया है। हालांकि कोर्ट की तरफ से मौके पर पहले ही पुलिस को बुला लिया गया है। सूत्रों से पता चला है अवनी कथक डांसर है और एलएलबी कर रही है। दोनों एक माह पहले 5 मार्च को शादी कर चुके हैं।

दोनों एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहे हैं
अवनि शुक्ला ने इंदौर में मीडिया को बताया कि 2 साल पहले परिवार को प्रेम प्रसंग की जानकारी लगी थी। जिसके बाद परिवार ने घर से आना-जाना बंद कर दिया था। 5 मार्च को अवनी शुक्ला और आदर्श मिश्रा ने प्रेम विवाह करने के बाद हाईकोर्ट की शरण ली है। हाई कोर्ट में अवनी ने सुरक्षा की मांग की है और कहा है कि पिता से ससुराल पक्ष को और पति को जान का खतरा है। अवनी ने कहा कि हाईकोर्ट के बाहर उनके पिता रवि शुक्ला ने पति से धक्का मुक्की की जिससे आदर्श को चोट भी आई है। दोनों साथ में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे हैं और अब हम एक दूसरे से शादी करने के बाद खुश हैं। चाहते हैं कि हमें कोई परेशान ना करें। इसलिए हाईकोर्ट में सुरक्षा की मांग की है।
मुझे इस बारे में जानकारी नहीं
इस बारे में कांग्रेस नेता रवि शुक्ला ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ है और उन्हें इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं है।
महाकाल मंदिर में नहीं है पुजारी
सूत्रों से पता चला है युवक आदर्श मिश्रा ने खुद को महाकाल मंदिर का पुजारी भी बताया है। लेकिन महाकाल मंदिर से जुड़े पुजारियों का कहना है कि आदर्श मिश्रा नाम का कोई भी व्यक्ति मंदिर का पुजारी या पुरोहित नहीं है।