देश-दुनियाउज्जैन

mahakaal-temple-ujjain : महाकाल मंदिर में रुपयों का खेल, रुपए लेकर दर्शन कराने वाले दो सुरक्षाकर्मी पर एफआईआर

mahakaal-temple-ujjain : महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली क्रिस्टल कंपनी को समिति ने भेजा नोटिस

mahakaal-temple-ujjain : महाकाल मन्दिर उज्जैन में दर्शन के नाम पर भक्तों से रुपयों का लेनदेन लगातार जारी है। अभी तक रुपए लेकर भस्मारती दर्शन कराने के मामले सामने आते रहे हैं। अब शयन आरती के दर्शन भी रुपए लेकर कराये जाने का मामला सामने आया है। शयन आरती के दर्शन कराने के लिए एक महिला दर्शनार्थी से एक हजार रुपए लेने के मामले में महाकाल पुलिस ने मंगलवार को दो सुरक्षा कर्मचारियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। दोनों कर्मचारी सुरक्षा एजेंसी क्रिस्टल के लिए काम करते हैं।

इस बार छत्तीसगढ़ की महिला को ठगा

पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी तुलेश्वरी साहू अपनी दीदी जानकी और अन्य परिवार के लोगों के साथ महाकाल मन्दिर दर्शन के लिए आई थीं। 1 अप्रैल की रात 10 बजे श्री महाकालेश्वर मन्दिर में होने वाली भगवान महाकाल की शयन आरती में शामिल होने लिए मन्दिर के प्रवेश का प्रयास किया। चूंकि मंदिर के सभी गेट उस समय बंद हो चुके थे इस कारण वे निजी कंपनी क्रिस्टल के सुरक्षा गार्ड सुनील शर्मा और पंकज कारपेंटर के संपर्क में आयी। दोनों गार्ड ने उन्हें शयन आरती में शामिल करवाने के लिए 500-500 रुपए ले लिये। तुलेश्वरी ने पुलिस को बताया कि दोनों सुरक्षा गार्ड उन्हें मंदिर के अंदर तक छोड़ आये लेकिन शयन आरती के दर्शन उन्हें नहीं कराये। उन गार्डों द्वारा शयन आरती दर्शन के नाम पर उनके साथ 1 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। शिकायतकर्ता तुलेश्वरी साहू की शिकायत पर थाना महाकाल में भारतीय दंड संहिता 1860 के अन्तर्गत धारा 420 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

mahakaal-temple-ujjain
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी सुरक्षा कर्मचारी

सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली  क्रिस्टल को नोटिस जारी

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीणा ने शयन आरती के नाम पर श्रद्धालुओं से पैसे लेने के प्रकरण में सुरक्षा कंपनी क्रिस्टल को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब तलब किया है। प्रशसक मीणा ने बताया कि श्रद्धालुओं से पैसे लेने के प्रकरण में दोनों सुरक्षा गार्डों को पद से पृथक करने की कार्यवाही का भी कहा गया है।

Related Articles

Back to top button