मध्यप्रदेशअध्यात्मउज्जैन

महाकाल मंदिर में नंदी हाल से दर्शन करने वाले रैंप से बाहर जायेंगे

महाकाल मंदिर में प्रोटोकाल दर्शनार्थियों के नगाड़ा गेट से लौटने पर पाबंदी

mahakal-temple : महाकाल मंदिर में दर्शन के लिये नंदी हाल में जाने वाले दर्शनार्थियों को अब रैंप से होकर बाहर जाना होगा, यहां से ही अन्य दर्शनार्थी भी बाहर जाते हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में नंदी हाल से दर्शन के लिये प्रोटोकाल के तहत दर्शनार्थी आते हैं। जिन्हें सूर्यमुखी द्वार से अंदर लाकर सभामण्डप से नगाड़ा गेट होते हुए नंदी हाल ले जाया जाता है। पिछले कुछ दिनों से नंदी हाल में दर्शन करने के बाद दर्शनार्थी वापस नगाड़ा गेट से ही लौटते हैं, ऐसे में जगह की कमी के कारण यहां अव्यवस्था फैलती है। जबकि तय व्यवस्था के मुताबिक दर्शनार्थियों को नगाड़ा गेट के दूसरी ओर रैंप से होते हुए महाकाल मंदिर परिसर होते हुए बाहर निकलना चाहिये।

कोचिंग सेंटर भ्रामक विज्ञापन नहीं कर सकते… नौकरी-सिलेक्शन का दावा भी नहीं करेंगे

नंदी हाल में खड़े रहने से आम दर्शनार्थियों को असुविधा

नंदी हाल में दर्शन करने आने वाले दर्शनार्थी वहां खड़े रहकर दर्शन करते हैं। कुछ लोगों को फोटो-वीडियो भी बनाने लगते हैं। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा मना करने के बाद भी सुनने को तैयार नहीं होते। उनकी इस हरकत के कारण आम दर्शनार्थी भगवान महाकाल के दर्शन भी नहीं कर पाते हैं।

महाकाल मंदिर में यजमानों को प्रवेश कराने का खेल अब बंद, जानिये ऐसा क्यो

व्यवस्था में किया बदलाव

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी मिल रही थी। इस कारण नंदी हाल के दर्शनार्थियों के लौटने की व्यवस्था रैंप के जरिये सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी किये हैं। साथ ही नंदी हाल में जाने वाले दर्शनार्थियों को पहले ही यह भी समझाईश भी दी जायेगी कि वे नीचे बैठकर दर्शन करें और फोटो-वीडियो नहीं बनायें। श्री धाकड़ ने कहा कि प्रोटोकाल के तहत दर्शन के लिये लेकर आने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को समझाया जायेगा कि वे दर्शनार्थियों को नंदी हाल में दर्शन व्यवस्था के बारे में पहले से ही समझा कर लायें।

हरिओम राय @ उज्जैन

उज्जैन के मीडियाकर्मी की एकता ने किया कमाल

Related Articles

Back to top button