31 ट्रेनों में शुरू हुआ मासिक सीजन टिकट

उज्जैन। समाचार आज
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल ने 31 ट्रेनों के अनारक्षित कोच में मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) की सेवा फिर से बहाल करने के आदेश जारी किए है। 14 जनवरी से एमएसटी सेवा फिर से शुरू कर दी जाएगी।
खास बात यह है कि यह सुविधा फिलहाल पश्चिम जोन के अधीन ही शुरू की गई है लिहाजा 5 ट्रेन ऐसी होगी जो दूसरे जोन में भी जाती है लेकिन इनमें एमएसटी केवल पश्चिम जोन के क्षेत्राधिकार वाले स्टेशनों तक ही लागू रहेगा। शुक्रवार से नागदा-बीना, रतलाम-भीलवाड़ा, नागदा-उज्जैन, रतलाम-नागदा, डा. अंबेडकर नगर- रतलाम, उज्जैन-इंदौर, ओंकारेश्वर रोड़-डॉ.अंबेडकर नगर पेसेंजर ट्रेन में एमएसटी सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा रतलाम-यमुना ब्रिज पैसेंजर में चंदेरिया तक, मंदसौर-उदयपुर पैसेंजर में चित्तोडग़ढ़ तक, मंदसौर-कोटा पैसेंजर में चंदेरिया तक और कोटा-बड़ौदरा पैसेंजर ट्रेन में बड़ौदरा से नागदा तक ही एमएसटी सेवा लागू होगी।